Question :

गेल ने किस कंपनी के साथ एलएनजी जहाज के लिए दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?


A) मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन
B) "के" लाइन
C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
D) शेवरॉन

Answer : B

Description :


गेल ने सिंगापुर स्थित "के" लाइन के साथ अपने पहले दीर्घकालिक एलएनजी जहाज चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस जहाज की टैंक क्षमता 1,74,000 क्यूबिक मीटर होगी और इसे सैमसंग हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित किया जाएगा. यह सौदा 2027 तक चालू होने की योजना के साथ गेल की परिवहन क्षमताओं को मजबूत करेगा.


Related Questions - 1


प्रोबा-3 मिशन किस अंतरिक्ष एजेंसी का है जिसे ISRO द्वारा लॉन्च किया जा रहा है?


A) नासा
B) ईएसए
C) जेएएक्सए
D) सीएनएसए

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?


A) विराट कोहली
B) सूर्यकुमार यादव
C) अर्शदीप सिंह
D) जसप्रीत बुमराह

View Answer

Related Questions - 3


नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को हाल ही में किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?


A) केन्या
B) नामीबिया
C) वियतनाम
D) दक्षिण अफ्रीका

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में किसे मेलबर्न क्रिकेट क्लब की सदस्यता से सम्मानित किया गया?


A) अजय जडेजा
B) जेम्स एंडरसन
C) सचिन तेंदुलकर
D) राहुल द्रविड़

View Answer

Related Questions - 5


डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?


A) अमिताभ बच्चन
B) रॉबर्ट डाउने जूनियर
C) एंग ली
D) विन डीजल

View Answer