Question :

मिखाइल कवेलशविली को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?


A) अर्जेंटीना
B) इटली
C) जॉर्जिया
D) बेलारूस

Answer : C

Description :


मिखाइल कवेलशविली (Mikheil Kavelashvili) को जॉर्जिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है. संसद में उन्हें 300 सदस्यीय निर्वाचक मंडल द्वारा सीधे मतदान के माध्यम से निर्विरोध चुना गया, जिसमें 225 में से 224 सदस्यों ने उनके लिए मतदान किया. पूर्व फुटबॉलर मिखाइल कवेलशविली सत्तारूढ़ जॉर्जियाई ड्रीम पार्टी से संसद सदस्य है.


Related Questions - 1


जॉन महामा हाल ही में किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने है?


A) दक्षिण अफ्रीका
B) केन्या
C) घाना
D) अर्जेन्टीना

View Answer

Related Questions - 2


हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया?


A) गगन गिल
B) अरूंधती राय
C) कमला त्रिपाठी
D) अभिनव जयकर

View Answer

Related Questions - 3


काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?


A) माउंट एवरेस्ट
B) माउंट विंसन
C) माउंट किलिमंजारो
D) माउंट डेनाली

View Answer

Related Questions - 4


अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 16 दिसंबर
B) 17 दिसंबर
C) 18 दिसंबर
D) 19 दिसंबर

View Answer

Related Questions - 5


इसरो का SpaDeX मिशन किस तकनीक को प्रदर्शित करने के लिए है?


A) अंतरिक्ष में सैटेलाइट डॉकिंग और अनडॉकिंग
B) मंगल ग्रह पर लैंडिंग
C) गहरे अंतरिक्ष में मानव मिशन
D) चंद्रमा पर रोवर की तैनाती

View Answer