Question :

मिखाइल कवेलशविली को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?


A) अर्जेंटीना
B) इटली
C) जॉर्जिया
D) बेलारूस

Answer : C

Description :


मिखाइल कवेलशविली (Mikheil Kavelashvili) को जॉर्जिया का नया राष्ट्रपति चुना गया है. संसद में उन्हें 300 सदस्यीय निर्वाचक मंडल द्वारा सीधे मतदान के माध्यम से निर्विरोध चुना गया, जिसमें 225 में से 224 सदस्यों ने उनके लिए मतदान किया. पूर्व फुटबॉलर मिखाइल कवेलशविली सत्तारूढ़ जॉर्जियाई ड्रीम पार्टी से संसद सदस्य है.


Related Questions - 1


भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?


A) 'जल परिवहन' मिशन
B) 'जलवाहक' योजना
C) 'राष्ट्रीय जलमार्ग' योजना
D) 'हरित परिवहन' योजना

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?


A) वी. रामासुब्रमण्यम
B) शरद अरविंद बोबडे
C) एन वी रमण
D) उदय उमेश ललित

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किसे एसबीआई का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?


A) शेखर सिंह
B) रजनीश कुमार
C) राजीव सिन्हा
D) राम मोहन राव अमारा

View Answer

Related Questions - 4


जिमी कार्टर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?


A) यूके
B) यूएसए
C) जर्मनी
D) ब्राजील

View Answer

Related Questions - 5


आरबीआई ने अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है?


A) 2 लाख
B) 3 लाख
C) 4 लाख
D) 5 लाख

View Answer