Question :

पेरू की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?


A) लिज़ ट्रस
B) डीना बोलुआर्टे
C) एडा रिवास
D) अना जरा

Answer : B

Description :


डीना बोलुआर्टे (Dina Boluarte) पेरू की पहली महिला प्रेसिडेंट बन गयी है. उन्होंने हाल ही में नए प्रेसिडेंट के रूप में शपथ ली है. पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को महाभियोग प्रस्ताव के बाद पद से हटा दिया गया है. बोलुआर्टे ने जुलाई 2021 में पेरू की पहली उपराष्ट्रपति भी बनी थी.


Related Questions - 1


केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया?


A) पुणे
B) अमरावती
C) उडुपी
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस एयरलाइंस ने जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट का 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है?


A) स्पाइसजेट
B) इंडिगो
C) एयर इंडिया
D) विस्तारा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में नवंबर 2022 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति क्या है?


A) 5.88%
B) 5.44%
C) 5.22%
D) 5.48%

View Answer

Related Questions - 4


किस क्रिकेटर ने एकदिवसीय पारी में सबसे तेज 200 रन बनाने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है?


A) विराट कोहली
B) के एल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) इशान किशन

View Answer

Related Questions - 5


कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में किसने सिल्वर मेडल जीता है?


A) खुमुकचम संजीता चानू
B) सुखेन डे
C) गणेश माली
D) मीराबाई चानू

View Answer