भारत ने 'मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट' भूटान को हैंडओवर कर दिया है, यह कितने मेगावाट का प्रोजेक्ट है?
A) 720 मेगावाट
B) 500 मेगावाट
C) 1024 मेगावाट
D) 1200 मेगावाट
Answer : A
Description :
भूटान में भारत की सहायता से तैयार किया गया 720 मेगावाट मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) को सौंप दिया गया है. 720 मेगावाट की इस परियोजना का कंस्ट्रक्शन वर्ष 2012 में शुरू किया गया था. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे त्शेरिंग (Lotay Tshering) के साथ 2019 में किया था. यह एक रन-ऑफ-रिवर पावर प्लांट है. जो मध्य भूटान के ट्रोंगसा ज़ोंगखग (Trongsa Dzongkhag) जिले में मंगदेछु नदी पर बनाया गया है.
Related Questions - 1
हाल ही में नौसेना के पायलटों की पासिंग आउट परेड कहाँ हुई?
A) चेन्नई
B) अराकोणम
C) अम्मनूर
D) बैंगलोर
Related Questions - 2
इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है?
A) इसहाक हर्ज़ोग
B) बेंजामिन नेतन्याहू
C) आमिर ओहाना
D) एस्तेर हयात
Related Questions - 3
टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर 2022” के रूप में किसे चुना गया है?
A) ग्रेटा थुनबर्ग
B) जो बाइडन
C) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
D) एलोन मस्क
Related Questions - 4
हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है?
A) रवि लामिछाने
B) शेर बहादुर देउबा
C) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
D) राजेंद्र लिंगडेन
Related Questions - 5
G20 प्रेसीडेंसी के तहत G20 फाइनेंस ट्रैक एजेंडे की पहली बैठक कहां आयोजित की जाएगी?
A) बैंगलोर
B) नई दिल्ली
C) अहमदाबाद
D) भोपाल