भारतीय नौसैनिक बेड़े, शिवालिक और कामोर्टा किस शहर के दौरे पर जा रहे हैं?
A) क़िंगदाओ
B) सैन डिएगो बे
C) हो ची मिन्ह
D) मोंगला का ऐतिहासिक बंदरगाह शहर
Answer : C
Description :
भारतीय नौसैनिक बेड़े वियतनाम में हो ची मिन्ह सिटी का दौरा करेंगे। शिवालिक और कामोर्टा शिप जो दक्षिण चीन सागर में आगे तैनात हैं, वियतनाम का दौरा कर रहे हैं। साथ ही, इस यात्रा का उद्देश्य भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामान्य रूप से दोनों सेनाओं और दोनों नौसेनाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, दोस्ती को मजबूत करना और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करना है।
Related Questions - 1
किस युगल जोड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब जीता है?
A) अंजलि और सागर
B) यशस्वी और अभिनव
C) मनु भाकर और सरबजोत
D) दिव्या और इमरोज
Related Questions - 2
ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित मामलों के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय को नोडल मंत्रालय के रूप में मंजूरी दी गई है?
A) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
B) वित्त मंत्रालय
C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) गृह मंत्रालय
Related Questions - 3
भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है?
A) सानिया मिर्जा
B) पीवी सिंधु
C) साइना नेहवाल
D) पीटी उषा
Related Questions - 4
'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?
A) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
B) टाटा पॉवर
C) लेट्यूस ग्रो
D) ब्लू एप्पल