'अंतर्राष्ट्रीय जलवायु क्लब' किसके द्वारा शुरू किया गया है?
A) G-7
B) विश्व बैंक
C) G-20
D) सार्क
Answer : A
Description :
ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए देशों को एक साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए G-7 ने एक खुले, विश्वव्यापी जलवायु क्लब की स्थापना की है। यह निर्णय जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ द्वारा किया गया था, जो इस वर्ष के अंत तक G-7 का नेतृत्व कर रहे है। जापान, जर्मनी से G-7 की प्रेसीडेंसी ग्रहण करेगा। इसका उद्देश्य ग्रीन एनर्जी के लिए औद्योगिक संक्रमण को गति देना और अधिक उत्सर्जन-घटाने की रणनीति तैयार करना है।
Related Questions - 1
नेशनल एनिमल रिसोर्स फैसिलिटी फॉर बायोमेडिकल रिसर्च (ICMR-NARFBR) का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
A) मुंबई
B) चेन्नई
C) कोलकाता
D) हैदराबाद
Related Questions - 2
किस खिलाड़ी ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप, 2022 में वीमेंस एयर पिस्टल में गोल्ड जीता है?
A) संस्कृति बाना
B) दिव्या टी.एस
C) मनु भाकर
D) रिदम सांगवान
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस राज्य में पराक्रम दिवस मनाया जाएगा?
A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 4
साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
A) वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा
B) सितिवेनी राबुका
C) नाइकामा लालबालावु
D) जोको विडोडो
Related Questions - 5
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में किस फिल्म ने स्पॉटलाइट अवार्ड जीता?
A) आरआरआर
B) बाहुबली
C) सीता रामम
D) केजीएफ