Question :

इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?


A) महात्मा गाँधी
B) सुषमा स्वराज
C) मनोहर पर्रिकर
D) अटल बिहारी वाजपेयी

Answer : D

Description :


'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को चिह्नित करते हुए औरंगाबाद की भाजपा यूनिट ने बताया कि एक तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है. यह तारा पृथ्वी से 392.01 प्रकाश वर्ष (light years) दूर स्थित है और यह सूर्य के सबसे निकट का तारा है. 25 दिसंबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री (International Space Registry) में इसको अटल जी के नाम पर रजिस्टर कराया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 'CX16408US' है.


Related Questions - 1


किस राज्य में विश्व स्तरीय कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी की स्थापना की जाएगी?


A) सिक्किम
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) मेघालय

View Answer

Related Questions - 2


सऊदी अरब में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) संजय सिंह
B) सैएद अकबरुद्दीन
C) निपेंद्र मिश्रा
D) डॉ सुहेल एजाज खान

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र महिला समूह से बाहर कर दिया गया है?


A) रूस
B) यूक्रेन
C) जापान
D) ईरान

View Answer

Related Questions - 4


9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन कहां किया गया है?


A) हैदराबाद
B) भोपाल
C) गोवा
D) पुणे

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में किस एयरलाइंस ने जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट का 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है?


A) स्पाइसजेट
B) इंडिगो
C) एयर इंडिया
D) विस्तारा

View Answer