Question :

किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?


A) कतर
B) बहरीन
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) सऊदी अरब

Answer : C

Description :


11 दिसंबर, 2022 को, एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने पहली अरब-निर्मित लूनर स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट के लिए लांच किया है। इसे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। रशीद रोवर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई के मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र (एमबीआरएससी) द्वारा किया गया था और इसे जापानी चंद्र अन्वेषण निगम आईस्पेस के हाकुटो-आर लैंडर द्वारा भेजा गया है।


Related Questions - 1


यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया है?


A) हर-घर जल योजना
B) नमामि गंगे
C) मेक इन इंडिया
D) स्टार्ट अप इंडिया

View Answer

Related Questions - 2


इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
B) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
D) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किस संस्था ने हाल ही में '2022 इन नाइन चार्ट्स' रिपोर्ट जारी की है?


A) सार्क
B) यूएनईपी
C) वर्ल्ड बैंक
D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

View Answer

Related Questions - 4


भारत ने किस देश के साथ माइग्रेशन और मोबिलिटी पर संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए है?


A) फिनलैंड
B) डेनमार्क
C) आयरलैंड
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 5


पेरू की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?


A) लिज़ ट्रस
B) डीना बोलुआर्टे
C) एडा रिवास
D) अना जरा

View Answer