Question :

साउथ पैसिफिक देश, फिजी के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?


A) वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा
B) सितिवेनी राबुका
C) नाइकामा लालबालावु
D) जोको विडोडो

Answer : B

Description :


फिजी की संसद ने सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है. वह देश के 12वें प्रधानमंत्री बने है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वह 1992 से 1999 तक फिजी के पीएम रहे थे. सितिवेनी राबुका वर्ष 2021 में गठित पॉलिटिकल पार्टी पीपल्स अलायंस के नेता हैं. फिजी और भारत के बीच 135 वर्षों के ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. वर्ष 1970 में एक औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित किया गया था.


Related Questions - 1


अमेरिका में 'द एमिसरी ऑफ पीस' अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?


A) दलाई लामा
B) सद्गुरु
C) श्री श्री रविशंकर
D) रामदेव

View Answer

Related Questions - 2


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड को लांच किया इसका नाम क्या है?


A) कल्याणी फेरेस्टा
B) ज़ेरेमिस
C) एचबीआईएस समूह
D) इबरड्रोला

View Answer

Related Questions - 3


डब्लूएचओ के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में किसे चुना गया है?


A) डॉ अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू
B) डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
C) डॉ. जेरेमी फरार
D) सौम्या स्वामीनाथन

View Answer

Related Questions - 4


वित्त मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?


A) 9.4
B) 9.9
C) 9.1
D) 9.7

View Answer

Related Questions - 5


 किस शब्द ने 2022 के लिए ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर जीता है?


A) मेटावर्स
B) आईस्टैंडविथ
C) गोब्लिन मोड
D) स्लोवेंली

View Answer