किस संस्था ने 'कोयला 2022: विश्लेषण और 2025 तक का पूर्वानुमान' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की?
A) विश्व बैंक
B) इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी
C) UNEP
D) FAO
Answer : B
Description :
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) ने 'कोयला 2022: विश्लेषण और 2025 का पूर्वानुमान' शीर्षक से एक शोध प्रकाशित किया। इसमें कहा गया है कि वैश्विक कोयले की खपत 2022 में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो ज्यादातर भारत, यूरोपियन यूनियन (EU) और कुछ हद तक चीन में कोयला बिजली के विस्तार से प्रेरित है। चीन, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में कोयले के उपयोग में सबसे बड़ी वृद्धि देखने की उम्मीद है। वर्ष 2022 में वैश्विक कोयले की खपत 1.2% बढ़ने की उम्मीद है, जो एक साल में पहली बार 8 बिलियन टन से ऊपर है।
Related Questions - 1
वित्त मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?
A) 9.4
B) 9.9
C) 9.1
D) 9.7
Related Questions - 2
भारत का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में स्थापित किया गया है?
A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) हैदराबाद
D) भोपाल
Related Questions - 3
फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
A) अल्फोंस अरेओला
B) करीम बेंजेमा
C) ह्यूगो लोरिस
D) बेंजामिन पावर्ड
Related Questions - 4
किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?
A) माईप्लान8
B) डिजिटल ग्रीन
C) डिवाइस अर्थ
D) ज़ुनरूफ़
Related Questions - 5
इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?
A) महात्मा गाँधी
B) सुषमा स्वराज
C) मनोहर पर्रिकर
D) अटल बिहारी वाजपेयी