Question :
A) 33 पॉइंट
B) 38 पॉइंट
C) 32 पॉइंट
D) 35 पॉइंट
Answer : D
आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को रेपो रेट में कितने बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है?
A) 33 पॉइंट
B) 38 पॉइंट
C) 32 पॉइंट
D) 35 पॉइंट
Answer : D
Description :
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार पांचवीं बार 7 दिसंबर, 2022 को रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 6.25% कर दिया। प्रमुख ब्याज दर में कुल 190 आधार अंकों की वृद्धि हुई। जून 2022 से, मई 2022 में एक ऑफ-साइकल बैठक के दौरान इसमें 50 बेसिस पॉइंट की तीन बार और एक बार 40 पॉइंट बेसिस की बढ़ोतरी हुई है।
Related Questions - 1
पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?
A) बोंदिता आचार्य
B) एलिडा ग्वेरा
C) अल्बर्टीना अल्मेडा
D) इकबाल अहमद अंसारी
Related Questions - 2
किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?
A) कतर
B) बहरीन
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) सऊदी अरब
Related Questions - 3
भारत की पहली मास-सेगमेंट फ्लेक्स-फ्यूल कार किस कंपनी द्वारा लॉन्च की गई है?
A) किआ मोटर्स
B) मारुति सुजुकी
C) टाटा मोटर्स
D) हुंडई
Related Questions - 4
टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर 2022” के रूप में किसे चुना गया है?
A) ग्रेटा थुनबर्ग
B) जो बाइडन
C) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
D) एलोन मस्क
Related Questions - 5
भारतीय नौसेना में शामिल किए गए P15B स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का क्या नाम है?
A) आईएनएस मोरमुगाओ
B) आईएनएस कोलकाता
C) आईएनएस कोच्चि
D) आईएनएस चेन्नई