Question :

आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को रेपो रेट में कितने बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है?


A) 33 पॉइंट
B) 38 पॉइंट
C) 32 पॉइंट
D) 35 पॉइंट

Answer : D

Description :


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार पांचवीं बार 7 दिसंबर, 2022 को रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 6.25% कर दिया। प्रमुख ब्याज दर में कुल 190 आधार अंकों की वृद्धि हुई। जून 2022 से, मई 2022 में एक ऑफ-साइकल बैठक के दौरान इसमें 50 बेसिस पॉइंट की तीन बार और एक बार 40 पॉइंट बेसिस की बढ़ोतरी हुई है।


Related Questions - 1


पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?


A) बोंदिता आचार्य
B) एलिडा ग्वेरा
C) अल्बर्टीना अल्मेडा
D) इकबाल अहमद अंसारी

View Answer

Related Questions - 2


न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?


A) स्टीवन स्पीलबर्ग
B) सारा पोली
C) जीना प्रिंस-ब्लिथवुड
D) एसएस राजामौली

View Answer

Related Questions - 3


किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है?


A) रूस
B) सर्बिया
C) स्पेन
D) अर्जेंटीना

View Answer

Related Questions - 4


फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?


A) अल्फोंस अरेओला
B) करीम बेंजेमा
C) ह्यूगो लोरिस
D) बेंजामिन पावर्ड

View Answer

Related Questions - 5


G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?


A) बैंगलोर
B) नई दिल्ली
C) अहमदाबाद
D) मुंबई

View Answer