आईएनएस 'निर्देशक' किस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है?
A) युद्धपोत संचालन
B) हवाई निगरानी
C) हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और नेविगेशन में सहायता
D) परमाणु परीक्षण
Answer : C
Description :
आईएनएस निर्देशक (INS Nirdeshak) को 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा. INS निर्देशक भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण पोत (बड़े) प्रोजेक्ट के तहत दूसरा जहाज है. इसे हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने, नेविगेशन में सहायता करने और समुद्री संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा बनाया गया है.
Related Questions - 1
सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
A) पीवी सिंधु
B) अंकिता रैना
C) साइना नेहवाल
D) अदिति अशोक
Related Questions - 2
'विवाद से विश्वास योजना' की नई समय सीमा क्या है?
A) 31 जनवरी, 2025
B) 25 फरवरी, 2025
C) 30 मार्च, 2025
D) 20 अप्रैल, 2025
Related Questions - 3
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A) राजीव कुमार
B) नृपेन्द्र मिश्रा
C) अरुणीश चावला
D) सोनल गोयल
Related Questions - 4
भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
A) 'जल परिवहन' मिशन
B) 'जलवाहक' योजना
C) 'राष्ट्रीय जलमार्ग' योजना
D) 'हरित परिवहन' योजना
Related Questions - 5
मिखाइल कवेलशविली को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
A) अर्जेंटीना
B) इटली
C) जॉर्जिया
D) बेलारूस