Question :

भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व स्थापित किया गया है?


A) कर्नाटक
B) लद्दाख
C) नई दिल्ली
D) गोवा

Answer : B

Description :


केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सरकार ने लद्दाख के हानले में 1,073 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व के रूप में नामित किया है, जिसे हानले डार्क स्काई रिजर्व (एचडीएसआर) का नाम दिया गया है। लद्दाख के वन्यजीव विभाग द्वारा जारी एक राजपत्र अधिसूचना में,इस क्षेत्र की पहचान की है जिसमें हानले राजस्व रेंज के छह बस्तियों का एक समूह शामिल है। इन बस्तियों में भोक, खुल्डो, शादो, पुंगुक, नागा और तिब्बती शरणार्थी क्षेत्र शामिल हैं।


Related Questions - 1


विश्व बैंक पर्यावरण प्रबंधन के लिए किस देश को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय मदद देगा?


A) जापान
B) बांग्लादेश
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 2


नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?


A) आवास और शहरी विकास मंत्रालय
B) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) ग्रामीण विकास मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड को लांच किया इसका नाम क्या है?


A) कल्याणी फेरेस्टा
B) ज़ेरेमिस
C) एचबीआईएस समूह
D) इबरड्रोला

View Answer

Related Questions - 4


 किस शब्द ने 2022 के लिए ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर जीता है?


A) मेटावर्स
B) आईस्टैंडविथ
C) गोब्लिन मोड
D) स्लोवेंली

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य ने भारत में पहला दिव्यांग विभाग स्थापित किया है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer