Question :

किस संस्था ने हाल ही में '2022 इन नाइन चार्ट्स' रिपोर्ट जारी की है?


A) सार्क
B) यूएनईपी
C) वर्ल्ड बैंक
D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Answer : C

Description :


विश्व बैंक ने हाल ही में '2022 इन नाइन चार्ट्स' रिपोर्ट जारी की है इसके अनुसार, दुनिया 1970 के बाद से अपनी सबसे महत्वपूर्ण गिरावट का अनुभव कर रही है, और 2022 के अंत तक 685 मिलियन लोग गंभीर गरीबी में जीवन यापन कर रहे होंगे। 2020 के बाद, यह दो दशकों में सबसे ख़राब स्थिति वाला वर्ष होगा.


Related Questions - 1


हॉर्नबिल महोत्सव हाल ही में किस राज्य में शुरू हुआ है?


A) मणिपुर
B) नागालैंड
C) असम
D) मेघालय

View Answer

Related Questions - 2


नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?


A) आवास और शहरी विकास मंत्रालय
B) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) ग्रामीण विकास मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?


A) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
B) टाटा पॉवर
C) लेट्यूस ग्रो
D) ब्लू एप्पल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस राज्य में पराक्रम दिवस मनाया जाएगा?


A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


किस संस्था ने 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समझौता आयोग' की स्थापना की है?


A) सेबी
B) सीबीआईसी
C) सीबीडीटी
D) प्रवर्तन निदेशालय

View Answer