Question :

हाल ही में इंडियन नेवी में शामिल हुई पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम क्या है?


A) आईएनएस कलावरी
B) आईएनएस खंडेरी
C) आईएनएस वागीर
D) आईएनएस खरांज

Answer : C

Description :


परियोजना 75 की पांचवीं पनडुब्बी, आईएनएस वागीर, कलवारी क्लास पनडुब्बी, यार्ड 11879, को इंडियन नेवी में शामिल किया गया है. इसको प्रोजेक्ट 75 के तहत छह स्कॉर्पीन-शैली की पनडुब्बियों में से पांचवी है. जिसका निर्माण पूर्ण स्वदेशी रूप से किया गया है. इसका 1 फरवरी, 2022 को समुद्री परीक्षण शुरू किया गया था.


Related Questions - 1


टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर 2022” के रूप में किसे चुना गया है?


A) ग्रेटा थुनबर्ग
B) जो बाइडन
C) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
D) एलोन मस्क

View Answer

Related Questions - 2


G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?


A) बैंगलोर
B) नई दिल्ली
C) अहमदाबाद
D) मुंबई

View Answer

Related Questions - 3


गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किस के नाम पर रखा गया है?


A) अरुण जेटली
B) मनोहर पर्रिकर
C) प्रमोद सावंत
D) नीलेश कबराल

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय नौसैनिक बेड़े, शिवालिक और कामोर्टा किस शहर के दौरे पर जा रहे हैं?


A) क़िंगदाओ
B) सैन डिएगो बे
C) हो ची मिन्ह
D) मोंगला का ऐतिहासिक बंदरगाह शहर

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप, किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा लांच किया गया है?


A) निर्मला सीतारमण
B) अनुराग ठाकुर
C) पीयूष गोयल
D) अश्विनी वैष्णव

View Answer