Question :

मध्य प्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र चावल तथा कपास का क्षेत्र कहलाता है?


A) खण्डवा
B) शिवपुरी
C) ग्वालियर
D) शाजापुर

Answer : A

Description :


कृषि क्षेत्र के विभाजन के अनुसार, मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले को चावल का एवं कपास का क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि कपास के क्षेत्र के अंतर्गत खण्डवा, खरगौन, धार, रतलाम, बड़वानी, झाबुआ आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?


A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग कब बना?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 4


मालवा ताप विद्युत गृह कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) साँची
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer