Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राज्य सचिवालय कहाँ स्थित है?


A) वल्लभ भवन में
B) सतपुड़ा में
C) विंध्याचल में
D) भारत भवन में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?


A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद युग में उज्जैन किसकी राजधानी थी?


A) वत्स की
B) अवन्ति की
C) काशी की
D) निषध की

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

View Answer