Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने का संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?


A) 7 दिन
B) 14 दिन
C) 21 दिन
D) 25 दिन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चन्देरी क्यों प्रसिद्ध है?


A) चीनी मिट्टी के बर्तन
B) पीतल के बर्तन
C) साड़ियाँ
D) हस्तशिल्प के सामान

View Answer

Related Questions - 5


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer