Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता दर कितनी है?


A) 54.34%
B) 55.68%
C) 58.28%
D) 59.2%

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 3


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) नवाब अली खाँ
B) फाजिल मोहम्मद खाँ
C) अब्दुल अजीज
D) सादत खाँ

View Answer