प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :
(अ) तेंदू पत्ता | (i) कागज |
(ब) बाँस | (ii) कत्था |
(स) खैर | (iii) बीड़ी निर्माण |
(द) हर्रा | (iv) चूड़ी |
(य) लाख | (v) खाद्य सामग्री |
कूट : अ, ब, स, द, अ
A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii
Answer : B
Description :
तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।
Related Questions - 1
नर्मदा घाटी परियोजना के संबंध में सत्य कथनों को छाँटिए :
A) इस पर 29 वृहद् परियोजना निर्मित की जानी है।
B) इससे लगभग 2600 मेगावॉट विद्युत उत्पादन होगा।
C) इससे लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई संभव है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 3
ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है-
A) प्रत्यक्ष रुप से
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) स्वेच्छा से
Related Questions - 4
नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन कर्जा इकाई लगाई जाएगी?
A) बैतुल
B) शाजापुर
C) शिवपुरी
D) छतरपुर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 9