Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुड़प्पा क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?


A) बिजावर
B) पन्ना
C) छतरपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  1. इन्दौर
 B. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एण्ड मैन्यूफैक्चरिंग (आई.आई.आई.टी.डी.एम.)  2. भोपाल
 C. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट (आई.आई.एम.)  3. जबलपुर
 D. इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एवं रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.)  4. ग्वालियर

 

 

कूटः a b c d


A) 3 4 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गेहूँ का भण्डार
B) चावल का भण्डार
C) मक्का का भण्डार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


 निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer