Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कर्जा राजधानी है-


A) सीधी
B) गुना
C) उमरिया
D) बैतुल

View Answer

Related Questions - 2


बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?


A) मण्डला
B) नेपानगर
C) शहडोल
D) नेपानगर और मंडला

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 5


होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?


A) नर्मदापुरम्
B) सतपुड़ा
C) नर्मदांचल
D) नर्ददापुर

View Answer