Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) मर्दनसिंह
B) ढिल्लन सिंह
C) दौलतसिंह
D) हिम्मत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer