Question :

प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

Answer : B

Description :


तेंदूपत्ता बीड़ी उद्योग की मुख्य सामग्री है। बाँस कागज तथा भवन-निर्माण के लिए प्रयुक्त होता है। खैर से कत्था बनाया जाता है, हर्रा खाद्य सामग्री, पेंट दवाई उद्योग में तथा लाख का चूड़ियाँ तथा सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में उपयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) विधानसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का नेता

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती थी?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सेलखड़ी कहाँ पर मिलता है?


A) लालपुर
B) धरवारा
C) कपोड़
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer