Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

Answer : C

Description :


जायद की फसल मुख्यतः फरवरी, मार्च में बोयी जाती है, तथा अप्रैल मई में काटी जाती है। इनमें अधिकांश सब्जियाँ आती हैं। खीरा तथा लौकी जायद की फसल है, जबकि सूर्यमुखी खरीफ ऋतु की फसल है।


Related Questions - 1


बड़े बाबा का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) बालाजी
B) कुण्डलगिरि
C) तादौल
D) त्योंथर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 40 करोड़ की लागत से मसाला उद्योग लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है?


A) गुना
B) शहडोल
C) रतलाम
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


कालिदास के किस ग्रंथ में दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी का वर्णन है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) विक्रमोउर्वसी
C) अभिज्ञान शाकुंतलम्
D) मेघदूत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा प्रोजेक्ट मुस्कान का सम्बंध किससे है?


A) शिक्षा
B) स्वास्थ
C) आर्थिक विकास
D) खेलकूद

View Answer