Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

Answer : C

Description :


जायद की फसल मुख्यतः फरवरी, मार्च में बोयी जाती है, तथा अप्रैल मई में काटी जाती है। इनमें अधिकांश सब्जियाँ आती हैं। खीरा तथा लौकी जायद की फसल है, जबकि सूर्यमुखी खरीफ ऋतु की फसल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer

Related Questions - 5


जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

View Answer