Question :

निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

Answer : C

Description :


जायद की फसल मुख्यतः फरवरी, मार्च में बोयी जाती है, तथा अप्रैल मई में काटी जाती है। इनमें अधिकांश सब्जियाँ आती हैं। खीरा तथा लौकी जायद की फसल है, जबकि सूर्यमुखी खरीफ ऋतु की फसल है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 'पत्रकार भवन' स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) दोनों (A) और (B)

View Answer

Related Questions - 2


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer

Related Questions - 4


‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?


A) जीवाजी राव
B) रानी रुपमति
C) अलाउद्दीन खाँ
D) झलकारी बाई

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल स्थित जामा मस्जिद क निर्माण किसने करवाया था?


A) कुदसिया बेगम
B) शाहजहाँ बेगम
C) सिकंदर जहाँ बेगम
D) जहाँआरा बेगम

View Answer