Question :

शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा

Answer : D

Description :


1545 ई. में कालिंजर के सैन्य अभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी। कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में स्थित एक दुर्गीकृत स्थल है। पूर्व मध्य युग में यहाँ राजपूतों का शासन था। 1202 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने चंदेल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था।


Related Questions - 1


सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों के प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) खीरी
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


धम्मेख स्तूप कहाँ है?


A) सांची
B) सारनाथ
C) प्रयाग
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer