Question :

शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा

Answer : D

Description :


1545 ई. में कालिंजर के सैन्य अभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी। कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में स्थित एक दुर्गीकृत स्थल है। पूर्व मध्य युग में यहाँ राजपूतों का शासन था। 1202 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने चंदेल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?


A) जी.वी.मावलंकर
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जयप्रकाश नारायण
D) शास्त्री जी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer