Question :

शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) मिर्जापुर
D) बाँदा

Answer : D

Description :


1545 ई. में कालिंजर के सैन्य अभियान में बारूद विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी। कालिंजर उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में स्थित एक दुर्गीकृत स्थल है। पूर्व मध्य युग में यहाँ राजपूतों का शासन था। 1202 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने चंदेल शासक परमार्दिदेव को कालिंजर में पराजित किया था।


Related Questions - 1


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 3


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 4


सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?


A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer