Question :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं
Answer : C
असत्य कथन का चयन करें :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में तालाबों द्वारा सिंचाई मुख्यत: बालाघाट एवं सिवनी में होती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?
A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में ‘राज्य-स्तरीय स्वायत्त मिशन’ आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
B) उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना
C) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
D) खेलकूद को बढ़ावा देना
Related Questions - 4
देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.