Question :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं
Answer : C
असत्य कथन का चयन करें :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में तालाबों द्वारा सिंचाई मुख्यत: बालाघाट एवं सिवनी में होती है।
Related Questions - 1
मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) विदिशा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन
Related Questions - 2
निम्न मे से कौन-सा युग्म असत्य है?
नाम - स्थापना वर्ष
A) म.प्र. कला परिषद् - 1952
B) म.प्र. साहित्य परिषद् - 1954
C) म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1970
D) म.प्र. उर्दू अकादमी - 1976
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश कृषक आयोग के गठन का निर्णय कब किया गया?
A) मार्च, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) जनवरी, 2007
Related Questions - 4
निम्न में से कौन एक नवीन महिला बटालियन है?
A) रानी लक्ष्मीबाई बटालियन
B) रानी दुर्गावती बटालियन
C) रानी अवन्तिका बटालियन
D) रानी पद्मा बटालियन
Related Questions - 5
प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?
A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स