Question :

असत्य कथन का चयन करें :


A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में तालाबों द्वारा सिंचाई मुख्यत: बालाघाट एवं सिवनी में होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का एकमात्र अंतर्राज्यीय बस अड्डा कहाँ बनाया जा रहा है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश

View Answer

Related Questions - 5


राँची (झारखण्ड) में संपन्न 34वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में मध्यप्रदेश निम्नलिखित किस स्थान पर रहा?


A) पाँचवें
B) छठे
C) सातवें
D) आठवें

View Answer