Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी 2007 से प्रारंभ किये गये “जनदर्शन” कार्यक्रम की शुरुआत किस जिले में की गई थी?


A) सीधी
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) धार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1966
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer