Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा शहर जे.एन.यू.आर.एम. मे शामिल नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज कब प्रभावी हुआ?


A) 2 अक्टूबर, 1984
B) 2 अक्टूबर, 1985
C) 2 अक्टूबर, 1986
D) 2 अक्टूबर, 1987

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है?


A) रिवा
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) सीधी

View Answer