Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?


A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?


A) अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय, ग्वालियर
B) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित किस स्थान पर फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है?


A) भोजपुर
B) सुनारी
C) मालनपुर
D) पांडुरना

View Answer