Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम

View Answer

Related Questions - 2


इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?


A) 400 मेगावॉट
B) 520 मेगावॉट
C) 1000 मेगावॉट
D) 1200 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) बीना
B) मुरैना
C) धार
D) बावई

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?


A) मझगवाँ में
B) अंगौर में
C) हीनोता में
D) रामखेरिया में

View Answer

Related Questions - 5


चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:


A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer