Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर में जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं
C) हिन्द महासागर में मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में गिर जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


‘गुलाबी’ उर्दू का ख्यात्नाम रचनाकार कौन हैं?


A) मुल्ला रमूजी
B) जॉनिसार अख्तर
C) सलीम-जावेद
D) बी.सी.माहौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था?


A) 5500 मेगावॉट
B) 6100 मेगावॉट
C) 7800 मेगावॉट
D) 8184 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 5


भारत में टिन और हीरे का उत्पादक राज्य कौन है?


A) मध्यप्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) ओडिशा

View Answer