Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : A

Description :


तवा नदी का उद्गम पचमढ़ी (महादेव पर्वत) पार्वती सिहोर जिले से, काली सिंध देवास के वागली से तथा केन नदी विंध्याचल पर्वत से निकलती है।


Related Questions - 1


राजघाट बाँध किस नदी पर बना है?


A) ताप्ती
B) बेतवा
C) पार्वती
D) क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव

View Answer

Related Questions - 4


‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

View Answer