Question :

निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


आरक्षित वनों में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है तथा इसके नियम भी कड़े होते हैं। इनमें लकड़ी की कटाई तथा पशुचारण निषिद्ध होता है। साथ ही इन वनों का प्रबंध सुव्यवस्थित ढंग से किया जाता है।


Related Questions - 1


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?


A) कला
B) खेल
C) चिकित्सा
D) शान्ति

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?


A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से मध्यप्रदेश में स्थित बाँध है:


A) राणा प्रताप सागर बाँध
B) सरदार सरोवर बाँध
C) उकाई परियोजना
D) जोबट परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer