Question :

मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1972
D) 1978

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सर्वप्रथम वनों का राष्ट्रीयकरण कर यह गौरव प्राप्त किया। प्रदेश में वनों का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1970 में किया गया था। इसमें भी सर्वप्रथम तेंदूपत्ता का राष्ट्रीयकरण किया गया था।


Related Questions - 1


त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?


A) 1970
B) 1972
C) 1973
D) 1975

View Answer

Related Questions - 3


अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी राजधानी कहां बनायी?


A) छतरपुर में
B) इन्दौर में
C) महोबा में
D) उज्जैन में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?


A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल

View Answer