Question :

सितंबर 2025 को किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इंटरस्टेलर मैपिंग एंड एक्सेलेरेशन प्रोब (IMAP) मिशन लॉन्च किया गया है?


A) इसरो
B) नासा
C) सीएनएसए
D) रॉसकॉसमॉस

Answer : B

Description :


इंटरस्टेलर मैपिंग एंड एक्सेलेरेशन प्रोब (IMAP) मिशन को नासा (NASA) द्वारा 24 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया था। यह मिशन हेलियोस्फीयर का अध्ययन करने के लिए है, जो सूर्य का चुंबकीय बुलबुला है और हमारे सौर मंडल को बचाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस राज्य के निवासियों को मालिकाना हक देने के लिये म्हाजे घर योजना शुरू की गई है?


A) असम
B) मध्य प्रदेश
C) गोवा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में जैव विविधता सर्वेक्षण के दौरान पहली बार अरलम और कोट्टियूर वन्यजीव अभयारण्यों में बेडडोम कैट स्किंक (रिस्टेला बेडडोमी) को खोजा गया है?


A) केरल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान पर 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का उद्घाटन किया गया?


A) मध्य प्रदेश
B) दिल्ली
C) जम्मू और कश्मीर
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस देश के कराहन्तेपे पुरातात्विक स्थल में 12,000 साल पुराना एक टी-आकार का पत्थर का स्तंभ खोजा गया है?


A) भारत
B) तुर्किये
C) चीन
D) मिस्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन 2025 की Time’s 100 next सूची में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं?


A) अभिषेक शर्मा
B) रिंकू सिंह
C) यश्सस्वी जायसवाल
D) शुभमन गिल

View Answer