Question :

एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट के अध्यक्ष के रूप किस देश को चुना गया है?


A) भारत
B) चीन
C) ऑस्ट्रेलिया
D) मलेशिया

Answer : A

Description :


एशिया-पैसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (एआईबीडी) के अध्यक्ष के रूप में भारत को तीसरी बार चुना गया है. इससे पहले भारत को 2018-2021 और 2021-2023 के लिए चुना गया था. एआईबीडी की स्थापना 1977 में की गयी थी. यह एक विशिष्ट क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन है. इस संगठन में वर्तमान में 44 देशों के 92 सदस्य संगठन हैं.


Related Questions - 1


ऑपरेशन चक्र-II किस केन्द्रीय एजेन्सी द्वारा चलाया जा रहा है?


A) ईडी
B) सीबीआई
C) डीजीसीए
D) आईबी

View Answer

Related Questions - 2


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?


A) रोहित शर्मा
B) डेविड वार्नर
C) मोहम्मद रिजवान
D) विराट कोहली

View Answer

Related Questions - 3


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?


A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) स्टीव स्मिथ
D) डेविड वार्नर

View Answer

Related Questions - 4


किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' जीता है?


A) ':पुष्पा':: ':द राईज':
B) ':रॉकेट्री':: ':द नांबी इफेक्ट':
C) ':गंगूबाई काठियावाडी':
D) ':मिमी':

View Answer

Related Questions - 5


केंद्रीय कैबिनेट ने जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी दे दी है, यह किस राज्य से सम्बंधित है?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) राजस्थान

View Answer