Question :

साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से कितने वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया?


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Answer : C

Description :


रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज की घोषणा कर दी है. यह अवार्ड आधा डेविड बेकर को और दूसरा आधा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर को दिया गया है. इन्होने प्रोटीन साइंस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है.   


Related Questions - 1


राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?


A) असम
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) केरल

View Answer

Related Questions - 2


साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को किस खोज के लिए सम्मानित किया गया?


A) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग
B) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज
C) जीन एडिटिंग
D) प्रोटीन संश्लेषण

View Answer

Related Questions - 3


विशाखापत्तनम में एनएसटीआई के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किसने किया?


A) राजनाथ सिंह
B) पीयूष गोयल
C) चिराग पासवान
D) जयंत चौधरी

View Answer

Related Questions - 4


देश के पहले 'राइटर्स विलेज' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?


A) असम
B) सिक्किम
C) मेघालय
D) उत्तराखंड

View Answer

Related Questions - 5


आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?


A) दिव्यांशी
B) आँचल सिंह
C) तेजस्विनी
D) वेदांगी कपूर

View Answer