Question :

वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का स्थान क्या है?


A) 60
B) 44
C) 79
D) 142

Answer : C

Description :


वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत 142 में से 79वें स्थान पर है. वहीं इस रैंकिंग में डेनमार्क, नॉर्वे, फ़िनलैंड, स्वीडन और जर्मनी जैसे देश टॉप में हैं. दक्षिण एशिया में, भारत नेपाल (69) और श्रीलंका (75) के बाद तीसरे स्थान पर है, इसके बाद बांग्लादेश (127), पाकिस्तान (129) और अफगानिस्तान (140) हैं.


Related Questions - 1


भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) ने कहां लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की?


A) दुबई
B) कुवैत सिटी
C) मनामा
D) अबू धाबी

View Answer

Related Questions - 2


टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) लिया टाटा
B) माया टाटा
C) नोएल टाटा
D) एन चंद्रशेखरन

View Answer

Related Questions - 3


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है?


A) 10वां
B) 12वां
C) 14वां
D) 15वां

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को किसे देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?


A) फ्रांस
B) अर्जेंटीना
C) रूस
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 5


वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर कौन है?


A) राधा यादव
B) हरमनप्रीत कौर
C) स्मृति मंधाना
D) दीप्ति शर्मा

View Answer