Question :

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते?


A) 21 गोल्ड
B) 25 गोल्ड
C) 28 गोल्ड
D) 30 गोल्ड

Answer : C

Description :


एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. यह पहला मौका है जब भारत ने मेडल का शतक लगाया है. साल 1951 में आयोजित हुए पहले एशियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज (कुल 51 मेडल) जीते थे.


Related Questions - 1


हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया?


A) बांग्लादेश
B) वियतनाम
C) थाईलैंड
D) अर्जेंटीना

View Answer

Related Questions - 2


अबू धाबी मास्टर्स बैडमिंटन 2023 महिला एकल खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?


A) अंकिता रैना
B) उन्नति हुड्डा
C) अदिति सिन्हा
D) पी वी सिंधु

View Answer

Related Questions - 3


जिओ मार्ट ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?


A) रणवीर कपूर
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) सचिन तेंदुलकर
D) विराट कोहली

View Answer

Related Questions - 4


ऑपरेशन चक्र-II किस केन्द्रीय एजेन्सी द्वारा चलाया जा रहा है?


A) ईडी
B) सीबीआई
C) डीजीसीए
D) आईबी

View Answer

Related Questions - 5


तंजानिया की राष्ट्रपति कौन है जो जेएनयू द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला बनीं है?


A) एलेन जॉनसन सरलीफ़
B) सिंडी किरो
C) सुसान डौगन
D) सामिया सुलुहु हसन

View Answer