60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 60
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |
A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5
Related Questions - 2
एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 93⁄4 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?
A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000
Related Questions - 3
60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 60
Related Questions - 4
बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -
A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29
Related Questions - 5
एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000 रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20% के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-
A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं