कोई ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने में 3 घण्टे का समय लेती है, इसकी चाल यदि 12 किमी/घण्टा कम कर दी जाए, तब इस यात्रा में उसे 45 मिनट अधिक लगते हैं, स्टेशनों के बीच दूरी है-
A) 220 किमी.
B) 210 किमी.
C) 180 किमी.
D) 160 किमी.
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
दो रेलगाड़ीयाँ समान चालों से विपरीत दिशाओं में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 120 मीटर है और वे एक-दूसरे को 12 सेकण्ड में पार कर जाती हैं, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल (किमी/घण्टा) है -
A) 72 किमी/घण्टा
B) 10 किमी/घण्टा
C) 36 किमी/घण्टा
D) 18 किमी/घण्टा
Related Questions - 2
एक रेलगाड़ी और एक प्लेटफार्म की लम्बाई परस्पर बराबर है। यदि 90 किमी./घण्टा की रफ्तार से रेलगाड़ी 1 मिनट में पूरा प्लेटफार्म पार कर लेती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) बताइए।
A) 500 मीटर
B) 600 मीटर
C) 750 मीटर
D) 900 मीटर
Related Questions - 3
150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 120 मीटर लम्बी एक अन्य रेलगाड़ी जो विपरीत दिशा में 60 किमी/घण्टा के चाल से आ रही है, कितने सेकण्ड में पार कर लेगी ?
A) 17 सेकण्ड
B) 25 सेकण्ड
C) 15 सेकण्ड
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 4
दो रेलगाड़ीयां समानान्तर लाइन में एक ही दिशा की ओर क्रमशः 50 किमी./घण्टा और 30 किमी./घण्टा की रफ्तार से चल रही हैं।तीव्र गाड़ी मन्द गाड़ी के एक आदमी को 18 सेकण्ड में पार करती है। तेज गाड़ी की लम्बाई है -
A) 170 मीटर
B) 100 मीटर
C) 98 मीटर
D) 85 मीटर
Related Questions - 5
एक ट्रेन 90 किमी. की दूरी समान गति से तय करती है। यदि चाल 15 किमी/घण्टा बढ़ा दी जाए तो समय 30 मिनट कम लगता है। ट्रेन की वास्तविक गति थी -
A) 45 किमी/घण्टा
B) 55 किमी/घण्टा
C) 30 किमी/घण्टा
D) 60 किमी/घण्टा