150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से आती हुई एक दूसरी 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10 सेकण्ड में पार करती है। यदि पहली रेलगाड़ी की रफ्तार 30 किमी/घण्टा हो, तो दूसरी रेलगाड़ी की रफ्तार होगी -
A) 36 किमी/घण्टा
B) 54 किमी/घण्टा
C) 60 किमी/घण्टा
D) 62 किमी/घण्टा
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक रेलगाड़ी 125 मीटर लम्बी है, यदि रेलवे लाइन के किनारे लगे किसी पेड़ को यह रेलगाड़ी 30 सेकण्ड में पार कर जाती है तो रेलगाड़ी की चाल है-
A) 14 किमी./घण्टा
B) 15 किमी./घण्टा
C) 16 किमी./घण्टा
D) 12 किमी./घण्टा
Related Questions - 2
121 मीटर एवं 99 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ीयाँ क्रमशः 40 किमी/घण्टा तथा 32 किमी/घण्टा की रफ्तार से विपरीत दिशा में दौड़ रही हैं, मिलने के क्षण से वे कितने समय में एक-दूसरे को पूर्णतया पार कर जाएंगी ?
A) 11 सेकण्ड
B) 8 सेकण्ड
C) 9 सेकण्ड
D) 10 सेकण्ड
Related Questions - 3
उस पुल की लम्बाई ज्ञात कीजिए जिसे 130 मीटर लम्बी एक ट्रेन 45 किमी./घण्टा की गति से 30 सेकण्ड में पार कर सकती है -
A) 115 मीटर
B) 120 मीटर
C) 245 मीटर
D) 250 मीटर
Related Questions - 4
एक रेलगाड़ी 50 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 14 सेकण्ड में पार कर लेती है और प्लेटफार्म पर खड़े आदमी को 10 सेकण्ड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?
A) 24 किमी./घण्टा
B) 36 किमी./घण्टा
C) 40 किमी./घण्टा
D) 45 किमी./घण्टा
Related Questions - 5
100 किमी. दूरी पर स्थित दो स्टेशन A तथा B है। एक रेलगाड़ी A से प्रातः 10 बजे B की ओर 20 किमी/घण्टा की चाल से चलना आरंभ करती है। दूसरी रेलगाड़ी उसी दिन प्रातः 10 बजे ही B से A की ओर 30 किमी/घण्टा की चाल से चलती है। वे किस समय मिलेगीं ?
A) 1 बजे
B) 2 बजे
C) 11 बजे
D) 12 बजे