एक 130 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक पुल को 90 किमी./घण्टा की गति से चलते हुए 21 सेकण्ड में पार करती है, तो पुल की लम्बाई होगी -
A) 285 मीटर
B) 395 मीटर
C) 295 मीटर
D) 415 मीटर
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
140 मीटर और 160 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ियाँ क्रमशः 60 किमी/घण्टा और 40 किमी/घण्टा की चालों से दो समान्तर रेल पटरियों पर विपरीत दिशाओं में चल रही हैं। उन्हें एक-दूसरे को पार करने में लगने वाला समय (सेकण्ड में) होगा -
A) 10 सेकण्ड
B) 10.8 सेकण्ड
C) 9 सेकण्ड
D) 9.6 सेकण्ड
Related Questions - 2
270 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 25 किमी./घण्टा की गति से चल रही है। विपरीत दिशा से 2 किमी./घण्टा की गति से आ रहे एक व्यक्ति को कितने देर में पार कर लेगी ?
A) 36 सेकण्ड
B) 24 सेकण्ड
C) 28 सेकण्ड
D) 26 सेकण्ड
Related Questions - 3
एक रेलगाड़ी टेलीग्राफ के एक खम्भे और 264 मीटर लम्बे एक पुल को क्रमशः 8 सेकण्ड और 20 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति कितनी है ?
A) 69.5 किमी./घण्टा
B) 70 किमी./घण्टा
C) 79 किमी./घण्टा
D) 79.2 किमी./घण्टा
Related Questions - 4
121 मीटर एवं 99 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ीयाँ क्रमशः 40 किमी/घण्टा तथा 32 किमी/घण्टा की रफ्तार से विपरीत दिशा में दौड़ रही हैं, मिलने के क्षण से वे कितने समय में एक-दूसरे को पूर्णतया पार कर जाएंगी ?
A) 11 सेकण्ड
B) 8 सेकण्ड
C) 9 सेकण्ड
D) 10 सेकण्ड
Related Questions - 5
दो रेलगाड़ियां क्रमशः 72 किमी./घण्टा तथा 36 किमी./घण्टा की गति से एक ही दिशा में चल रही हैं। तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कम गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठे हुए एक व्यक्ति के पास से 5 सेकण्ड में गुजर जाती है। तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की लम्बाई है -
A) 150 मीटर
B) 100 मीटर
C) 50 मीटर
D) 120 मीटर