Question :

50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -  


A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?


A) 20
B) 30
C) 40
D) 60

View Answer

Related Questions - 2


A तथा B केनों में क्रमशः 4 : 1 तथा 5 : 2 के अनुपात में क्रमशः दूध तथा जल भरा हुआ है। वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें इन मिश्रणों को मिलाने पर दूध तथा जल का नया मिश्रण 7 : 2 अनुपात में हो -


A) 20 : 7
B) 5 : 2
C) 15 : 7
D) 9 : 5

View Answer

Related Questions - 3


किसी मिश्रित धातु में ताँबे और जस्ते का अनुपात 5 : 2 है यदि इस मिश्रिण धातु के 17 किग्रा◦ 500 ग्रा◦ में 1.250 किग्रा◦ जस्ता मिला दिया जाए तो ताँबे और जस्ते का अनुपात होगा -


A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -


A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


729 मि.ली. मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:2 है. इसमें कितना पानी और डाला जाये की नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:3 हो जाये |


A) 79 मि.ली.
B) 72 मि.ली.
C) 81 मि.ली.
D) 91 मि.ली.

View Answer