50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -
A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3
Related Questions - 2
एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3
Related Questions - 3
एक बर्तन एक द्रव से भरा है जिसमें 5 अंश दूध और 3 अंश पानी है कितना मिश्रण हटा लिया जाए और उतना ही पानी मिला दिया जाए कि उसमें आधा दूध और आधा पानी हो जाए ?
A) 2⁄5
B) 1⁄3
C) 1⁄4
D) 1⁄5
Related Questions - 4
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20
Related Questions - 5
एक पीपे में 3 : 1 के अनुपात में शराब और पानी का मिश्रण है। मिश्रण का कितना भाग निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी मिलाया जाए, ताकि परिणामी मिश्रण में शराब और पानी का अनुपात 1 : 1 हो जाए ?
A) 1⁄4
B) 1⁄3
C) 3⁄4
D) 2⁄3