तीन क्रमागत विषम संख्याओं के एक समूह में पहले तथा दूसरे का योग तीसरे से 7 अधिक है. तीनों संख्याओं का औसत है -
A) 9
B) 7
C) 11
D) तय नहीं कर सकते
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 3
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Related Questions - 4
किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Related Questions - 5
8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.