50 सैनिकों की औसत आयु 30 वर्ष है. कप्तान की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत उम्र वही रहता है. कप्तान की उम्र क्या है ?
A) 25 वर्ष
B) 25 वर्ष से कम
C) 35 वर्ष से अधिक
D) 30 वर्ष
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
11 प्रेक्षणों का औसत 13 था. प्रथम छ: प्रेक्षणों का औसत 12 तथा अंतिम छ: प्रेक्षणों का औसत 15 था छठा प्रेक्षण था -
A) 19
B) 21
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 3
प्राईवेट सेक्टर के एक कम्पनी में कार्यरत 30 कर्मचारियों का मासिक वेतन 4000 रुo है. यदि प्रबन्धक के वेतन को भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत बढ़कर 4300 रुo हो जाता है. प्रबन्धक का मासिक वेतन है-
A) 13,300 रुo
B) 11,200 रुo
C) 14,300 रुo
D) 12,100 रुo
Related Questions - 4
9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.