दो ट्रेन A तथा B स्टेशन P और Q से क्रमश: Q तथा P की दिशा में चलती है. एक-दूसरे को पार करने के क्रमश: 4 घण्टे 48 मिनट और 3 घण्टे 20 मिनट बाद वे स्टेशन Q तथा P पर पहुँचती हैं. यदि ट्रेन A, 45 किमीo/घण्टा की गति से चल रही है तो B की गति है:
A) 60 किमीo/घण्टा
B) 54 किमीo/घण्टा
C) 64.8 किमीo/घण्टा
D) 37.5 किमीo/घण्टा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति अपने कार्यालय 10 किमीo/घण्टा की गति से चला तथा कार्यालय 3 मिनट देर से पहुँचा. दूसरे दिन उसने अपनी गति में 2 किमीo/घण्टा की बढ़ोतरी की और 2 मिनट पहले वह कार्यालय पहुँच गया. कार्यालय की दूरी क्या है ?
A) 4 किमीo
B) 5 किमीo
C) 6 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक 200 मीo लम्बी रेलगाड़ी जो 5 किमीo/घण्टा की रफ्तार से उल्टी दिशा में जाने वाले एक व्यक्ति को 14.4 सेo में पार कर लेती है. रेलगाड़ी की रफ्तार है:
A) 55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 5 किमीo/घण्टा
D) 50 किमीo/घण्टा
Related Questions - 3
54 किमी/घंटा के वेग को मीटर/सेकंड में बदलने पर प्राप्त होता है :
A) 14 मी/सेकंड
B) 21 मी/सेकंड
C) 15 मी/सेकंड
D) 27 मी/सेकंड
Related Questions - 4
एक कार कोई यात्रा 18 घण्टे में तय करती है. यदि आधी दूरी 40 किमीo/घण्टा तथा शेष दूरी 60 किमीo/घण्टा की गति से तय की गई हो, तो कुल तय की गई दूरी थी-
A) 432 किमीo
B) 450 किमीo
C) 864 किमीo
D) 900 किमीo
Related Questions - 5
किसी यात्रा का आधा भाग 25 किमीo/घण्टा की गति से 1⁄3 भाग 40 किमी0/घण्टा की गति से तथा शेष भाग 50 किमीo/घण्टा की गति से तय किया. पूरे यात्रा में औसत गति क्या थी ?
A) 3119⁄11 किमीo/घण्टा
B) 37 किमीo/घण्टा
C) 30 किमीo/घण्टा
D) 3111⁄19