दो ट्रेन A तथा B स्टेशन P और Q से क्रमश: Q तथा P की दिशा में चलती है. एक-दूसरे को पार करने के क्रमश: 4 घण्टे 48 मिनट और 3 घण्टे 20 मिनट बाद वे स्टेशन Q तथा P पर पहुँचती हैं. यदि ट्रेन A, 45 किमीo/घण्टा की गति से चल रही है तो B की गति है:
A) 60 किमीo/घण्टा
B) 54 किमीo/घण्टा
C) 64.8 किमीo/घण्टा
D) 37.5 किमीo/घण्टा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A तथा B के चालो का अनुपात 3:4 है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए A, B से 15 मिनट अधिक समय लेता है. B अपने गंतव्य स्थान पर कितने घंटे में पहुँच जायेगा ?
A) 1⁄2 घंटा
B) 3⁄4 घंटा
C) 1 घंटा
D) 11⁄4 घंटा
Related Questions - 2
दो बराबर लम्बाई की रेलगाड़ियाँ समानान्तर पटरी पर एक ही दिशा में क्रमश: 46 किमीo/घण्टा और 36 किमीo/घण्टा की गति से चल रही हैं. तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को 36 सेo में पार कर लेती है. दोनों ट्रेनों की लम्बाई है:
A) 50 मीo
B) 80 मीo
C) 72 मीo
D) 82 मीo
Related Questions - 3
एक व्यक्ति अपनी यात्रा 7 घण्टे में पूरी करता है जिसका 2⁄5 भाग बस से तय करता है तथा उसकी गति 40 किमीo/घण्टा है. शेष दूरी कार से तय करता है जिसकी गति 50 किमीo/घण्टा है. उसने कितनी दूरी तय की?
A) 280 किमीo
B) 300 किमीo
C) 350 किमीo
D) 320 किमीo
Related Questions - 4
एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?
A) 2 घंटे
B) 41⁄3 घंटे
C) 31⁄3 घंटे
D) 51⁄3 घंटे
Related Questions - 5
एक ट्रेन में 32 डिब्बे है. प्रत्येक डिब्बा 72 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 90 मी० है. ट्रेन 60 किमी०/घंटा की गति से चल रही है. 900 मी० लम्बे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा :
A) 2.394 मिनट
B) 3 मिनट
C) 11 मिनट
D) 3.294 मिनट