Question :

इनमें से कौन-सी मुगल इमारत अपनी लम्बाई और चौड़ाई में एकरूपता समानता की विशिष्ट आकृति रखती है ?


A) लालकिला
B) ताजमहल
C) बुलंद दरवाजा
D) आगरे का किला

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा अंतिम सम्राट मयूर सिंहासन पर बैठा था।


A) अहमदशाह
B) जहांदारशाह
C) मुहम्मदशाह
D) फरूखसियर

View Answer

Related Questions - 2


नागपटनम में बौद्ध विहार बनाने के लिए किस चोल राजा ने श्री विजया के शैलेन्द्र राजा को अनुमति दी ?


A) राजेन्द्र I
B) राजराजा I
C) राजेन्द्र II
D) राजराजा II

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा मुगल-मकबरा ताजमहल का आदि स्वरूप का है ? यह पहला मकबरा एक बहुत बड़े पार्क से घिरा हुआ बीच में रखा है।


A) दिल्ली का हुमायूँ मकबरा
B) लाहौर का जहांगीर मकबरा
C) आगरा काएत्मा-उद्-दौला का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी में सलीम चिस्ती का मकबरा

View Answer

Related Questions - 4


स्वामी दयानंद ने कहा -

 

i)   वेदों को भ्रमकारी बताया।

ii)  मूर्तिपूजा, विधि-विधान और पुजारी प्रथा का विरोध।

iii) पुराणों को झूठ से भरा बताया।

iv) रामायण और महाभारत दो महाकाव्यों को सिर्फ दो अच्छी साहित्यिक पुस्तके बताया।

v)  जन्म के आधार पर जाति प्रथा की रक्षा की।


A) ii
B) ii, iii और iv
C) iii, iv और v
D) ii, iv और v

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किस चीनी यात्री ने भारत में गुप्त राजा के बारे में जानकारी दी ?


A) ह्वेन सांग
B) फाह्यान
C) इत्सिंग
D) वेंग ह्वूान ट्सी

View Answer