Question :

कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


आंध्र प्रदेश में सतवाहनों का तुरंत उत्तराधिकारी कौन था ?


A) आभीर
B) कदंब
C) इक्ष्वाकु
D) वाकातक

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा मौर्य शासक पश्चिम एशिया के ग्रीक शासक सेल्यूकस निकेटर के साथ वैवाहिक मेल के रूप मे आया ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 3


सिराज-उद्-दौला के विरूद्ध षड्यंत्र रचने में अंग्रेजों ने अनेक विशिष्ट व्यक्तियों को अपने साथ मिलाया। लेकिन उनमे से एक षंड्यंत्रकारी ने पहले से तय लूट के हिस्से की बजाय एक बड़े हिस्से की मांग की। जिसकी संतुष्टि के लिए क्लाइव ने कुख्यात साजिश रची ?


A) माणिक चंद
B) जगत सेठ
C) राय दुर्लभ
D) अमीनचंद

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गजनी का दरबारी कवि और शाहनामा का लेखक कौन था ?


A) अलबरूनी
B) इब्न बतूता
C) मौलाना ख्वाजाजी
D) फिरदौसी

View Answer

Related Questions - 5


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer