Question :

कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


सूची-I औऱ सूची-II को मिलान कर कूट उत्तर चुनिएः

 

सूची-।                       सूची-II

A) पबना आंदोलन         I महाराष्ट

B) मोपला राजद्रोह         II पूर्वी बंगाल

C) दक्कन दंगे             III गुजरात

D) बारदोली आंदोलन     IV मालाबार

                             V  उत्तर प्रदेश

 

 

कूटः


A) A-V, B-III, C-IV, D-II
B) A-IV, B-I, C-II, D-V
C) A-II, B-IV, C-I, D-III
D) A-III, B-IV, C-I, D-II

View Answer

Related Questions - 2


अलाउद्दीन ने किया -

i   उसने आवश्यक वस्तुओं के दाम घटाए और उन सामानों के लिए एक अलग बाजार स्थापित किया ।

ii  सभी मध्यस्थों को हटाकर राज्य की भूमि राजस्व मांग को घटाया।

iii  विभिन्न प्रकार की भूमि उपहार जैसे ‘ईनाम’, वक्फ आदि समाप्त किए।

iv राज्य के युद्ध के लूट के माल के हिस्से को 80 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।

v  किसी भी महानुभाव-सज्जन व्यक्तियों में अपनी पूर्वानुमति के बिना वैवाहिक जुड़ावों को मना किया।

 

उत्तर चुनिए -


A) i, ii और iii
B) i, iii और iv
C) i, iii और iv
D) i, iv और v

View Answer

Related Questions - 3


इसमें से सबसे प्राचीन युग को चिह्नित कीजिए :


A) ताम्रयुग
B) पाषाण युग
C) मिसोलिथिक युग
D) प्राचीन शिलालेख युग

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था :


A) फर्रूखसियर
B) शाहआलम प्रथम
C) शाहआलम द्वितीय
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 5


रंजीतसिंह किस मिस्ल से संबध रखते थे ?


A) कन्हैया
B) सुकरचकिया
C) अहलूवालिया
D) गिल

View Answer