Question :

कौन-सा कानून श्रम निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा पहली बार श्रम प्रतिनिधियों के निर्वाचन की अनुमति  देता है ?


A) इंडिया कौंसिल एक्ट - 1909
B) भारत सरकार का कानून - 1919
C) भारत सरकार का कानून - 1935
D) औद्योगिक वाद-विवाद कानून - 1947

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


शिल्पी और कारीगर किस मुख्य वर्ण से आए ? 


A) वैश्य
B) शूद्र
C) क्षत्रिय
D) पंचमवर्ण

View Answer

Related Questions - 2


हर्ष अपने दो बड़ी धार्मिक सभाओं के लिए जाना जाता है। इनमें से वे स्थल कौन-से हैं, जहाँ सभाएँ हुई थीं ?

 

i   थानेश्वर

ii  कन्नौज

iii  वल्लभी

iv प्रयाग


A) i और ii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) ii और iv

View Answer

Related Questions - 3


हैदराबाद के निजाम के राजवंश का क्या नाम था ?


A) निजामशाही
B) कुतुबशाही
C) आदिलशाही
D) आसफशाही

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के बाद मौर्य साम्राज्य पश्चिमी और पूर्वी दो भागों में बंट गया। बाद के किस मौर्य राजा के शासन में ये दो भाग फिर से मिल गए ?


A) दशरथ
B) सालिसुक
C) बृहदरथ
D) सम्पति

View Answer

Related Questions - 5


किसने मामल्लपुरम् नामक शहर खोजा था, जिसे महाबलीपुरम भी कहा जाता है ?


A) सिंहविष्णु
B) नरसिंहवर्मन I
C) नरसिंहवर्मन II
D) परमेश्वरवर्मन II

View Answer