Question :

इनमें से कौन-सा साहित्य ‘द्रविड़ वेद’ के नाम से जाना जाता है ?


A) प्रभंद
B) तेवरम
C) इत्तुतागई
D) पट्टुपट्टु

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


ब्लैक होल एपिसोड कहाँ हुआ था ?


A) मुर्शीदाबाद
B) ढ़ाका
C) मुंगेर
D) कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 2


__________ द्वारा, सर्वप्रथम लोकनिर्माण का विभाग स्थापित किया गया था ?


A) इल्तूतमिश
B) बलबन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) फिरोज शाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?  


A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सी ‘तमिलभूमि की बाइबिल के’ नाम से जानी जाती है : 


A) शिलप्पाधिकारम
B) मुरूगरूप्पाडिया
C) तिरूक्कुरल
D) आयनगुरूनुरू

View Answer