इनमें से कौन-सा साहित्य ‘द्रविड़ वेद’ के नाम से जाना जाता है ?
A) प्रभंद
B) तेवरम
C) इत्तुतागई
D) पट्टुपट्टु
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
अशोक के बाद मौर्य साम्राज्य पश्चिमी और पूर्वी दो भागों में बंट गया। बाद के किस मौर्य राजा के शासन में ये दो भाग फिर से मिल गए ?
A) दशरथ
B) सालिसुक
C) बृहदरथ
D) सम्पति
Related Questions - 2
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Related Questions - 3
इनमें से कौन-से कथन मंगल पांडे के बारे में गलत हैं ?
i) वह बरहमपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री में एक सिपाही था।
ii) मार्च 1857 में इसने अकेले क्रान्ति की और 2 अंग्रेज अफसरों को मार गिराया।
iii) जब उसे स्थिति के निराशाजनक होने का अहसास हुआ, तब उसने आत्महत्या का एक निरर्थक प्रयत्न किया।
iv) अंग्रेजों द्वारा उसे फांसी दी गई।
उत्तर चुनिए :
A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iv
D) i और iii
Related Questions - 4
मुगल सरकार में सन् 1717 में भजी गई अंग्रेज एम्बेसी का प्रमुख कौन था जो मुगल सम्राट फरूखसियर से ‘फरमान’ प्राप्त करने में सफल रहा ?
A) थॉमस पिट
B) विलियम हैमिल्टन
C) एडवर्ड स्टीफन
D) जॉन सरेमन
Related Questions - 5
वह कौन सा देवबंद छात्र- विद्वान था जिसने राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण हिस्सा लिया।
A) अबुल कलाम आजाद
B) मुहम्मद अली जिन्ना
C) बदरूद्दीन तैयबजी
D) चिराग अली