अभिषेक 40,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद गौरव 60,000 रु० की पूँजी के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष में उन्हें 16,000 रु० का लाभ हो, तो लाभांश में से अभिषेक को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 12,000 रु०
B) 9,600 रु०
C) 6,000 रु०
D) 8,000 रु०
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
मानू 1,00,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार आरंभ करता है तथा 8 माह बाद 20,000 रु◦ और उसमें लगा देता है, सानू 4 माह बाद 1,50,000 रु◦ की पूंजी के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है. यदि उन्हें दो वर्ष के अन्त में 1,43,000 रु◦ का लाभ हुआ हो तो मानू तथा सानू के लाभों में 1,43,000 रु◦ का लाभ हुआ हो तो मानू तथा सानू के लाभों में कितने रु◦ का अन्तर है ?
A) 31,00 रु◦
B) 62,00 रु◦
C) 6,300 रु◦
D) 7,000 रु◦
Related Questions - 2
किसी व्यापार में समान समय के लिए A, B तथा C इस प्रकार पूँजी निवेश करते है की लाभांश का जब A को 3 रु. मिलता है तो B को 4 रु. मिलता है तथा जब B को 2 रु. मिलता है तो C को 5 रु. मिलता है. इस प्रकार A तथा C के लाभांश का अंतर 1,400 रु. हो, तो B का लाभांश क्या होगा ?
A) 800 रु.
B) 600 रु.
C) 700 रु.
D) 1000 रु.
Related Questions - 3
एक व्यापार में A, B तथा C के पूंजियों का अनुपात 5:6:8 है. यदि एक निश्चित समय के अंत में उनके लाभ का अनुपात 5:3:12 हो, तो उनके द्वारा लगाए गए समय का अनुपात क्या है ?
A) 1:2:3
B) 3:2:1
C) 1:3:2
D) 2:1:3
Related Questions - 4
आलोक तथा चुनचुन ने क्रमश: 15,000 रु० तथा 22,500 रु० की पूँजी के साथ एक व्यवसाय प्रारंभ किया. वे लाभांश को किस अनुपात में बाटेंगे ?
A) 1:2
B) 2:3
C) 3:4
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 5
जगमोहन, रूपलाल तथा पाण्डेय जी ने विडियो कैसेट एक सप्ताह के लिए 350 रु. में किराये पर लिया. उन्होंने क्रमशः 6 घंटे, 10 घंटे तथा 12 घंटे तक उसका प्रयोग किया. पाण्डेय जी को कितना किराया देना होगा ?
A) 100 रु.
B) 200 रु.
C) 250 रु.
D) 150 रु.