अभिषेक 40,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद गौरव 60,000 रु० की पूँजी के साथ व्यापार में शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष में उन्हें 16,000 रु० का लाभ हो, तो लाभांश में से अभिषेक को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 12,000 रु०
B) 9,600 रु०
C) 6,000 रु०
D) 8,000 रु०
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
दो साझीदार एक व्यापार में क्रमशः 12500 रु. तथा 8500 रु. लगाते है. यदि लाभ में एक साझीदार को दुसरे की अपेक्षा 300 रु. अधिक मिलते है, तो कुल लाभ क्या है ?
A) 1375 रु.
B) 1675 रु.
C) 1560 रु.
D) 1575 रु.
Related Questions - 2
जयंत ने 6,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद मधु 4,000 रु. लगाकर उसमें साझेदार हो गयी. वर्ष के अंत में 5,200 रु. का लाभ हुआ. लाभ में मधु का भाग कितना होगा ?
A) 1,200 रु.
B) 1,300 रु.
C) 1,400 रु.
D) 1,500 रु.
Related Questions - 3
चार ग्वाले मिलकर एक चारागाह किराए पर लेते है. A अपनी 24 गायें 3 महीने चराता है, B अपनी 10 गायें 5 महीने चराता है. C अपनी 35 गायें 4 महीने चराता है तथा D अपनी 21 गायें 3 महीने चराता है. यदि कुल किराये में से A का भाग 1,440 रु. हो, तो चारागाह का कुल किराया कितना है ?
A) 6,000 रु.
B) 6,400 रु.
C) 6,500 रु.
D) 5,760 रु.
Related Questions - 4
मोहन तथा सोहन में से प्रत्येक ने 5000 रु. लगाकर एक संयुक व्यापार आरम्भ किया. 8 माह बाद सोहन ने अपनी पूंजी का 2⁄5 भाग निकाल लिया. वर्ष के अंत में वह लाभ को किस अनुपात में बाटेंगे ?
A) 15:13
B) 5:7
C) 7:5
D) 13:15
Related Questions - 5
सोनल और रवि मिलकर किसी घास के मैदान को 10 महीने के लिए किराये पर लेते है. जिसका किराया 80 रु. प्रति महिना है. सोनल की 10 गाय 7 महीने के लिए चरती है तो ज्ञात कीजिये की रवि शेष महीने के लिए कितनी गाये चारा सकता है. यदि वह 100 रु. सोनल से अधिक किराया देता है ?
A) 30 गायें
B) 58 गायें
C) 75 गायें
D) 80 गायें