Question :

A ने 12,000 रु. लगाकर एक दूकान चालू किया. 4 माह बाद B भी 7000 रु. लगाकर उसमे शामिल हो गया. वर्ष के अंत में 13,300 रु. का लाभ हुआ हो, तो लाभ में B का भाग कितना है ?


A) 957 रु.
B) 4,900 रु.
C) 8,400 रु.
D) 3,724 रु.

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


महेश 12,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद अरुण भी उसमे 7,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के अंत में उन्हें 13,300 रु० का लाभ हुआ तो लाभांश में से अरुण को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 3724 रु०
B) 9576 रु०
C) 3476 रु०
D) 3324 रु०

View Answer

Related Questions - 2


रहीम तथा मुकेश एक चारागाह किराए पर लेते है. रहीम 60 गाय चार महीने तक तथा मुकेश 15 गाय 8 महीने तक रखता है. यदि किराए के रुप में उन्हें सम्मिलित रुप से 2100 रु◦ देने पड़े हों तो मुकेश को कितनी राशि देनी पड़ी ?


A) 700 रु◦
B) 1,400 रु◦
C) 600 रु◦
D) 1,500 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


A और B क्रमश: 16,000 रु. तथा 12,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 3 माह बाद A ने 5,000 रु. अपनी पूंजी में से निकाल लिया तथा B ने 5,000 रु. और निवेशित कर दिया. इसके 3 माह बाद C भी 21,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 26,400 रु. के लाभ में से B तथा C के भागों का अंतर क्या होगा ?


A) 3,000 रु.
B) 2,500 रु.
C) 3,500 रु.
D) 3,600 रु.

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति 20,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करता है. 2 माह बाद 24,000 रु◦ लगाकर दूसरा व्यक्ति उसमें सम्मिलित हो जाता है. व्यापार प्रारम्भ होने के चार माह बाद पहला व्यक्ति उसमें 8,000 रु◦ और लगाता है जबकि दूसरा व्यक्ति छः माह बाद 4,000 रु◦ निकाल लेता है. यदि वर्ष के अन्त में हुआ कुल लाभ 65,000 रु◦ का था तो दूसरे व्यक्ति का लाभांश है -


A) 38,000 रु◦
B) 25,000 रु◦
C) 32,00 रु◦
D) 27,000

View Answer

Related Questions - 5


A ने 12,000 रु. लगाकर एक दूकान चालू किया. 4 माह बाद B भी 7000 रु. लगाकर उसमे शामिल हो गया. वर्ष के अंत में 13,300 रु. का लाभ हुआ हो, तो लाभ में B का भाग कितना है ?


A) 957 रु.
B) 4,900 रु.
C) 8,400 रु.
D) 3,724 रु.

View Answer