महेश 12,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद अरुण भी उसमे 7,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के अंत में उन्हें 13,300 रु० का लाभ हुआ तो लाभांश में से अरुण को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 3724 रु०
B) 9576 रु०
C) 3476 रु०
D) 3324 रु०
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
वैद्यनाथ शिवनाथ तथा दीना क्रमशः 35,00,000 रु◦, 42,00,000 रु◦ तथा 40,00,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार में प्रवेश करते हैं. दो वर्ष के अन्त में वैद्यनाथ उसी पूँजी में से 11 लाख रु◦ निकाल लेता है और उसी समय दीना 8 लाख रु◦ और लगा देता है. यदि 3 वर्ष के अन्त में उन्हें 3,48,000 रु◦ का लाभ हुआ तो लाभांश में से दीना को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 3,64,382 रु◦
B) 2,83,117 रु◦
C) 3,89,886 रु◦
D) 12,8,000 रु◦
Related Questions - 2
बलवीर तथा सुखविन्दर 50,000 रु◦ की सम्मिलित पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारम्भ करते हैं. यदि एक वर्ष बाद लाभांश को 3 : 2 के अनुपात में बाँटा गया हो तो लाभ में सुखविन्दर को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 30,000 रु◦
B) 20,000 रु◦
C) 25,000 रु◦
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 3
निजाम ने 25,000 रु लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. दो माह बाद समीर उसमें 30,000 रु◦ लगाकर शामिल हो गया. 18,000 रु◦ के लाभ को वे किस अनुपात में बाँटेंगे ?
A) 1 : 1
B) 1 : 2
C) 1 : 3
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
अमन तथा सुरेश ने क्रमश: 30,000 रु. तथा 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद सुरेश ने अपनी पूरी पूंजी निकाल ली तथा मनोज ने 20,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 7,500 रु. के लाभ में से मनोज को कितना मिलेगा ?
A) 1,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 1,200 रु.
D) 4,000 रु.
Related Questions - 5
नीरज एक व्यापार में 80,000 रु◦ लगाता है, व्यापार शुरु होने के 3 माह बाद मन्नू 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के बाद उन्हें 25,000 रु◦ लाभ हुआ हो तो लाभांश में से मन्नू को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 16,000 रु◦
B) 9,000 रु◦
C) 8,000 रु◦
D) 12,000 रु◦