शेशु ने 50,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 4 माह बाद रिशी उसके साथ उतना ही धन लगाकर शामिल हो गया जितना आरम्भ में शेशु ने लगाया था. वर्ष के अंत में शेशु और रिशी के बीच लाभ का वितरण किस अनुपात में होना चाहिए ?
A) 2:3
B) 3:2
C) 3:4
D) 4:3
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
कमल ने 3,200 रु. लगाकर एक व्यापार किया. कुछ समय बाद अरुण भी उसमे 4,800 रु. लगाकर सम्मिलित हो गए. यदि वर्ष के अंत में दोनों को समान लाभ मिला हो तो अरुण कितने महीने के बाद व्यापार में शामिल हुआ था ?
A) 4
B) 3
C) 5
D) 7
Related Questions - 2
मंजू 50,000 रु० की लागत से रेडीमेड वस्त्रों का एक व्यवसाय प्रारंभ करती है. 8 माह बाद ललिता उसमे 1,00,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाती है. एक वर्ष की समाप्ति के बाद उनके लाभांश किस अनुपात में बाटेंगे ?
A) 2:3
B) 1:2
C) 3:4
D) 3:2
Related Questions - 3
A ने 20,000 रु◦ की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारम्भ किया. B व्यापार शुरु होने के 2 माह बाद 25,000 रु◦ की पूँजी लगाकर उसमें शामिल हो गया, यदि एक वर्ष के अन्त में हुए लाभांशों का अन्तर 2,500 रु◦ हो तो कुल लाभ ज्ञात करें.
A) 62,500 रु◦
B) 1,22,500 रु◦
C) 2,45,000 रु◦
D) 32,500 रु◦
Related Questions - 4
A, 20,000 रु. के साथ एक व्यापार शुरू करता है. पांच महीने बाद 30,000 रु. के साथ B उसमे शामिल हो जाता है. यदि वर्ष के अंत में A को B की अपेक्षा 6,000 रु. अधिक लाभांश प्राप्त होता है, तो व्यापार में प्राप्त कुल लाभांश की धनराशि क्या है ?
A) 50,000 रु.
B) 90,000 रु.
C) 80,000 रु.
D) 70,000 रु.
Related Questions - 5
किसी व्यापार में समान समय के लिए A, B तथा C इस प्रकार पूँजी निवेश करते है की लाभांश का जब A को 3 रु. मिलता है तो B को 4 रु. मिलता है तथा जब B को 2 रु. मिलता है तो C को 5 रु. मिलता है. इस प्रकार A तथा C के लाभांश का अंतर 1,400 रु. हो, तो B का लाभांश क्या होगा ?
A) 800 रु.
B) 600 रु.
C) 700 रु.
D) 1000 रु.