शेशु ने 50,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 4 माह बाद रिशी उसके साथ उतना ही धन लगाकर शामिल हो गया जितना आरम्भ में शेशु ने लगाया था. वर्ष के अंत में शेशु और रिशी के बीच लाभ का वितरण किस अनुपात में होना चाहिए ?
A) 2:3
B) 3:2
C) 3:4
D) 4:3
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B तथा C एक व्यापार में क्रमश: 2,000 रु., 3,000 रु. तथा 4,000 रु. लगाते है. A, 4 माह बाद तथा B, 8 माह बाद अपनी पूंजी निकाल लेता है. यदि वर्ष के अंत में 900 रु. का लाभ होता है, तो A को लाभ में क्या मिलेगा ?
A) 100 रु.
B) 90 रु.
C) 80 रु.
D) 60 रु.
Related Questions - 2
रहीम तथा मुकेश एक चारागाह किराए पर लेते है. रहीम 60 गाय चार महीने तक तथा मुकेश 15 गाय 8 महीने तक रखता है. यदि किराए के रुप में उन्हें सम्मिलित रुप से 2100 रु◦ देने पड़े हों तो मुकेश को कितनी राशि देनी पड़ी ?
A) 700 रु◦
B) 1,400 रु◦
C) 600 रु◦
D) 1,500 रु◦
Related Questions - 3
दो मित्रो ने 1,500 रु. तथा 2,500 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. वर्ष के अंत में उन्हें 800 रु. का लाभ हुआ. प्राप्त लाभ का आधा भाग दोनों बराबर-बराबर बांटे हो तो लाभ के आधे भाग को अपनी पूंजी के अनुपात में बांटे हो, तो प्राप्त लाभ में से दोनों मित्रो को कितना-कितना मिला ?
A) 350 रु., 450 रु.
B) 250 रु., 350 रु.
C) 150 रु., 250 रु.
D) 450 रु., 550 रु.
Related Questions - 4
A ने 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. कुछ महीने के बाद B 30,000 रु. लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो गया. यदि वर्ष के अंत में वे लाभ को 2:1 के अनुपात में बांटे है, तो बताये की B व्यापार में कब सम्मिलित हुआ ?
A) 9 माह बाद
B) 6 माह बाद
C) 8 माह बाद
D) 3 माह बाद
Related Questions - 5
अमन तथा सुरेश ने क्रमश: 30,000 रु. तथा 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद सुरेश ने अपनी पूरी पूंजी निकाल ली तथा मनोज ने 20,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 7,500 रु. के लाभ में से मनोज को कितना मिलेगा ?
A) 1,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 1,200 रु.
D) 4,000 रु.