एक व्यापार में A, B तथा C के पूंजियों का अनुपात 5:6:8 है. यदि एक निश्चित समय के अंत में उनके लाभ का अनुपात 5:3:12 हो, तो उनके द्वारा लगाए गए समय का अनुपात क्या है ?
A) 1:2:3
B) 3:2:1
C) 1:3:2
D) 2:1:3
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
A, B तथा C मिलकर एक व्यापार आरम्भ करते है. जिसमे B की पूँजी A की पूँजी की दुगुनी और C की पूँजी की तिगुनी है. वर्ष के अंत में 3,300 रु. का लाभ होता है. जो की कुल पूँजी का 1⁄10 भाग है. A की पूँजी कितनी है ?
A) 3,000 रु.
B) 6,000 रु.
C) 9,000 रु.
D) 12,000 रु.
Related Questions - 2
एक संयुक्त व्यापार में A तथा B द्वारा आरम्भ में लगायी गयी पूंजियों का अनुपात 5:6 है. एक निश्चित समय के अंत में इसके लाभ का अनुपात 5:9 है. यदि व्यापार में A का धन 8 माह तक रहा हो, तो B का धन कितने माह तक लगा रहा.
A) 4 माह
B) 8 माह
C) 12 माह
D) 9 माह
Related Questions - 3
रहीम तथा मुकेश एक चारागाह किराए पर लेते है. रहीम 60 गाय चार महीने तक तथा मुकेश 15 गाय 8 महीने तक रखता है. यदि किराए के रुप में उन्हें सम्मिलित रुप से 2100 रु◦ देने पड़े हों तो मुकेश को कितनी राशि देनी पड़ी ?
A) 700 रु◦
B) 1,400 रु◦
C) 600 रु◦
D) 1,500 रु◦
Related Questions - 4
किसी व्यापार में A द्वारा लगायी गयी पूँजी B द्वारा लागाई गयी पूँजी से 25% अधिक तथा B द्वारा लगाई गयी पूँजी C द्वारा लागाई गयी पूँजी से 20% अधिक है. एक वर्ष के अंत में कुल लाभांश में से A तथा B के लाभाश का अंतर 15,000 रु. हो, तो B और C के लाभांश का अंतर कितना होगा ?
A) 12,000 रु.
B) 20,000 रु.
C) 10,000 रु.
D) 25,000 रु.
Related Questions - 5
A, 20,000 रु. के साथ एक व्यापार शुरू करता है. पांच महीने बाद 30,000 रु. के साथ B उसमे शामिल हो जाता है. यदि वर्ष के अंत में A को B की अपेक्षा 6,000 रु. अधिक लाभांश प्राप्त होता है, तो व्यापार में प्राप्त कुल लाभांश की धनराशि क्या है ?
A) 50,000 रु.
B) 90,000 रु.
C) 80,000 रु.
D) 70,000 रु.