नीरज एक व्यापार में 80,000 रु◦ लगाता है, व्यापार शुरु होने के 3 माह बाद मन्नू 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के बाद उन्हें 25,000 रु◦ लाभ हुआ हो तो लाभांश में से मन्नू को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 16,000 रु◦
B) 9,000 रु◦
C) 8,000 रु◦
D) 12,000 रु◦
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
वैद्यनाथ शिवनाथ तथा दीना क्रमशः 35,00,000 रु◦, 42,00,000 रु◦ तथा 40,00,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार में प्रवेश करते हैं. दो वर्ष के अन्त में वैद्यनाथ उसी पूँजी में से 11 लाख रु◦ निकाल लेता है और उसी समय दीना 8 लाख रु◦ और लगा देता है. यदि 3 वर्ष के अन्त में उन्हें 3,48,000 रु◦ का लाभ हुआ तो लाभांश में से दीना को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 3,64,382 रु◦
B) 2,83,117 रु◦
C) 3,89,886 रु◦
D) 12,8,000 रु◦
Related Questions - 2
सुजीत तथा दिलीप ने मिलकर 13,50 रु◦ में एक चारागाह किराए पर ली. सुजीत 600 भेंड़ 6 माह तक चराय जबकि दिलीप ने कुछ भेंड़ 9 माह तक. यदि दिलीप को किराए के रुप में 900 रु◦ कम देने पड़े हों तो उसके द्वारा चराई गई भेंड़ो की संख्या थी -
A) 100
B) 150
C) 135
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सोनल और रवि मिलकर किसी घास के मैदान को 10 महीने के लिए किराये पर लेते है. जिसका किराया 80 रु. प्रति महिना है. सोनल की 10 गाय 7 महीने के लिए चरती है तो ज्ञात कीजिये की रवि शेष महीने के लिए कितनी गाये चारा सकता है. यदि वह 100 रु. सोनल से अधिक किराया देता है ?
A) 30 गायें
B) 58 गायें
C) 75 गायें
D) 80 गायें
Related Questions - 4
A ने 3,600 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. B तथा C असमान पूंजी लगाकर क्रमश: 4 महीने तथा 8 महीने बाद व्यापार में सम्मिलित हो गए. यदि वर्ष के अंत में वे लाभ को 2:3:5 के अनुपात में बांटे हो, तो B की पूंजी क्या है ?
A) 2,000 रु.
B) 16,000 रु.
C) 8,100 रु.
D) 2,600 रु.
Related Questions - 5
A और B साझे में एक व्यापार आरम्भ करते है. A व्यापार में 45,000 रु. की सम्पूर्ण पूँजी इस शर्त पर लगाता है की लाभ दोनों में बराबर-बराबर बांटा जाएगा और आधी पूँजी पर B, A को 10% वार्षिक दर से ब्याज देगा परन्तु, 120 रु. माहवार व्यापार में काम करने हेतु B को मिलेगा. यदि B की आय, A की आय की आधी है तो कुल वार्षिक लाभ क्या है ?
A) 9,180 रु.
B) 8,910 रु.
C) 7,280 रु.
D) 8,000 रु.