A, B और C ने मिलकर एक मकान दो वर्ष के लिए 1050 रु. में किराए पर लिया. वे तीनों मिलकर 5 महीने तक रहे. इसके बाद C मकान छोड़कर चला गया. C के छोड़ने के 8 महीने बाद B भी मकान छोड़कर चला गया, बताइए A को कितना किराया देना पड़ा ?
A) 225 रु.
B) 7291⁄6 रु.
C) 110 रु.
D) 70 रु.
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B तथा C ने क्रमशः 10,000 रु◦, 15,000 रु◦ तथा 20,000 रु◦ की पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. A ने 6 माह व्यापार में 10,000 रु◦ और लगाए जबकि C ने 6 माह अपनी पूँजी में से कुछ रु◦ निकाल लिए. एक वर्ष बाद यदि लाभांश के रुप में तीनों को बराबर राशि मिली हो तो C द्वारा निकाली गई राशि थी -
A) 12,000 रु◦
B) 5,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
A ने 3,600 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. B तथा C असमान पूंजी लगाकर क्रमश: 4 महीने तथा 8 महीने बाद व्यापार में सम्मिलित हो गए. यदि वर्ष के अंत में वे लाभ को 2:3:5 के अनुपात में बांटे हो, तो B की पूंजी क्या है ?
A) 2,000 रु.
B) 16,000 रु.
C) 8,100 रु.
D) 2,600 रु.
Related Questions - 3
महेश 12,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार प्रारंभ करता है. 4 माह बाद अरुण भी उसमे 7,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के अंत में उन्हें 13,300 रु० का लाभ हुआ तो लाभांश में से अरुण को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 3724 रु०
B) 9576 रु०
C) 3476 रु०
D) 3324 रु०
Related Questions - 4
निजाम ने 25,000 रु लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. दो माह बाद समीर उसमें 30,000 रु◦ लगाकर शामिल हो गया. 18,000 रु◦ के लाभ को वे किस अनुपात में बाँटेंगे ?
A) 1 : 1
B) 1 : 2
C) 1 : 3
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 5
चार ग्वाले मिलकर एक चारागाह किराए पर लेते है. A अपनी 24 गायें 3 महीने चराता है, B अपनी 10 गायें 5 महीने चराता है. C अपनी 35 गायें 4 महीने चराता है तथा D अपनी 21 गायें 3 महीने चराता है. यदि कुल किराये में से A का भाग 1,440 रु. हो, तो चारागाह का कुल किराया कितना है ?
A) 6,000 रु.
B) 6,400 रु.
C) 6,500 रु.
D) 5,760 रु.