सोनल और रवि मिलकर किसी घास के मैदान को 10 महीने के लिए किराये पर लेते है. जिसका किराया 80 रु. प्रति महिना है. सोनल की 10 गाय 7 महीने के लिए चरती है तो ज्ञात कीजिये की रवि शेष महीने के लिए कितनी गाये चारा सकता है. यदि वह 100 रु. सोनल से अधिक किराया देता है ?
A) 30 गायें
B) 58 गायें
C) 75 गायें
D) 80 गायें
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
आलोक तथा चुनचुन ने क्रमश: 15,000 रु० तथा 22,500 रु० की पूँजी के साथ एक व्यवसाय प्रारंभ किया. वे लाभांश को किस अनुपात में बाटेंगे ?
A) 1:2
B) 2:3
C) 3:4
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 2
एक व्यक्ति 20,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करता है. 2 माह बाद 24,000 रु◦ लगाकर दूसरा व्यक्ति उसमें सम्मिलित हो जाता है. व्यापार प्रारम्भ होने के चार माह बाद पहला व्यक्ति उसमें 8,000 रु◦ और लगाता है जबकि दूसरा व्यक्ति छः माह बाद 4,000 रु◦ निकाल लेता है. यदि वर्ष के अन्त में हुआ कुल लाभ 65,000 रु◦ का था तो दूसरे व्यक्ति का लाभांश है -
A) 38,000 रु◦
B) 25,000 रु◦
C) 32,00 रु◦
D) 27,000
Related Questions - 3
सोनल और रवि मिलकर किसी घास के मैदान को 10 महीने के लिए किराये पर लेते है. जिसका किराया 80 रु. प्रति महिना है. सोनल की 10 गाय 7 महीने के लिए चरती है तो ज्ञात कीजिये की रवि शेष महीने के लिए कितनी गाये चारा सकता है. यदि वह 100 रु. सोनल से अधिक किराया देता है ?
A) 30 गायें
B) 58 गायें
C) 75 गायें
D) 80 गायें
Related Questions - 4
रोमी 75,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करती है. 3 माह बाद अलका 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाती है. वर्ष के अन्त में हुए 16,000 रु◦ के लाभ में से रोमी को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 10,000 रु◦
B) 8,000 रु◦
C) 6,000 रु◦
D) 4,000 रु◦
Related Questions - 5
शेशु ने 50,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 4 माह बाद रिशी उसके साथ उतना ही धन लगाकर शामिल हो गया जितना आरम्भ में शेशु ने लगाया था. वर्ष के अंत में शेशु और रिशी के बीच लाभ का वितरण किस अनुपात में होना चाहिए ?
A) 2:3
B) 3:2
C) 3:4
D) 4:3