A तथा B के चालो का अनुपात 3:4 है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए A, B से 15 मिनट अधिक समय लेता है. B अपने गंतव्य स्थान पर कितने घंटे में पहुँच जायेगा ?
A) 1⁄2 घंटा
B) 3⁄4 घंटा
C) 1 घंटा
D) 11⁄4 घंटा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
रमन अपने घर से पास के एक शहर में कार द्वारा 50 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे एक घंटा अधिक लगा हो, तो रमन के घर से उस शहर की दुरी कितनी है?
A) 450 किमी.
B) 225 किमी.
C) 900 किमी.
D) 500 किमी.
Related Questions - 2
एक लड़का 10 मीo भागने में उतना ही समय लेता है जितना की एक कार 25 मीo चलने में लेती है. यह कार 1 किमीo की दूरी जितनी देर में तय करती है उतनी देर में लड़का भागकर कितनी दूरी तय करेगा ?
A) 500 मीo
B) 350 मीo
C) 600 मीo
D) 400 मीo
Related Questions - 3
एक कार दिल्ली से अम्बाला 70 किमीo/घण्टा की गति से जाती है और 80 किमीo/घण्टा की गति से वापिस आती है. कार की औसत गति क्या है ?
A) 75 किमीo/घण्टा
B) 742⁄3किमीo/घण्टा
C) 761⁄2किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक साइकिल चालक एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी 1 घंटा 20 मिनट में तय करता है. यदि वह 18 किमी० प्रति घंटा की गति से साइकिल चलाता है तो उन दोनों स्थानों के बीच की दूरी कितनी होगी ?
A) 20 किमी०
B) 24 किमी०
C) 27 किमी०
D) 30 किमी०
Related Questions - 5
एक ट्रेन में 32 डिब्बे है. प्रत्येक डिब्बा 72 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 90 मी० है. ट्रेन 60 किमी०/घंटा की गति से चल रही है. 900 मी० लम्बे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा :
A) 2.394 मिनट
B) 3 मिनट
C) 11 मिनट
D) 3.294 मिनट