A तथा B के चालो का अनुपात 3:4 है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए A, B से 15 मिनट अधिक समय लेता है. B अपने गंतव्य स्थान पर कितने घंटे में पहुँच जायेगा ?
A) 1⁄2 घंटा
B) 3⁄4 घंटा
C) 1 घंटा
D) 11⁄4 घंटा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति जो 170 मीo लम्बे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है, देखता है कि जिस गाड़ी को उसे पार करने में 71⁄2 सेo लगता है वह प्लेटफॉर्म को 21 सेo में पार कर लेती है. रेलगाड़ी की चाल क्या है ?
A) 45 1⁄3 किमीo/घण्टा
B) 40 किमीo/घण्टा
C) 25 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक रेलगाड़ी 92.4 किमीo/घण्टा की चाल से 10 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?
A) 14,400 मीo
B) 12,700 मीo
C) 11,500 मीo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक रेलगाड़ी जो की 40 किमी०/घंटा की गति से जा रही थी, ने एक व्यक्ति को जो की उसी दिशा में रेल पटरी के समान्तर. घोड़े पर 25 किमी०/घंटा की गति से दौड़ रहा था को 48 से० में पार किया. रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में बताएँ ?
A) 240
B) 120
C) 140
D) 200
Related Questions - 4
P तथा Q दो स्टेशनों के बीच की दूरी 500 किमीo है. एक रेलगाड़ी स्टेशन P से Q की दिशा में 20 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी उसी समय स्टेशन Q से P की दिशा में 30 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. वे दोनों एक दूसरे को स्टेशन P से कितनी दूरी पर पार करेंगी ?
A) 40 किमीo
B) 200 किमीo
C) 300 किमीo
D) 120 किमीo
Related Questions - 5
एक खरगोश एक कुत्ते से 70 छलांगे आगे था. जितने समय में कुत्ता 4 छलांगें लगाता है, उतने समय में खरगोश 5 छलांगे लगाता है. किन्तु खरगोश की एक छलांग 2 मीo लम्बी है और कुत्ते की एक छलांग 3 मीo लम्बी है. कितने छलांगों में कुत्ता, खरगोश को पकड़ लेगा ?
A) 200
B) 300
C) 250
D) 280