Question :

किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु

Answer : B

Description :


समुद्रगुप्त ने स्वयं को लिच्छवी दौहित्र कहा है। समुद्रगुप्त लिच्छवी राजकुमारी कुमार देवी से उत्पन्न हुआ था। समुद्रगुप्त के इतिहास को जानने का प्रमुख स्रोत उसका प्रयाग प्रशस्ति लेख है। इसी में उसे लिच्छवी दौहित्र कहा गया है और इस प्रशस्ति की रचना उसके सन्धि विग्रह हरिषेण ने की थी। समुद्र गुप्त के छः प्रकार के स्वर्ण सिक्के गरुड़ प्रकार, धनुर्धारी प्रकार, परशु प्रकार, अश्वमेघ प्रकार, व्याघ्रहनन प्रकार, वीणा वादन से इसके काल के इतिहास को जाना जाता है।


Related Questions - 1


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?


A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer