Question :

किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु

Answer : B

Description :


समुद्रगुप्त ने स्वयं को लिच्छवी दौहित्र कहा है। समुद्रगुप्त लिच्छवी राजकुमारी कुमार देवी से उत्पन्न हुआ था। समुद्रगुप्त के इतिहास को जानने का प्रमुख स्रोत उसका प्रयाग प्रशस्ति लेख है। इसी में उसे लिच्छवी दौहित्र कहा गया है और इस प्रशस्ति की रचना उसके सन्धि विग्रह हरिषेण ने की थी। समुद्र गुप्त के छः प्रकार के स्वर्ण सिक्के गरुड़ प्रकार, धनुर्धारी प्रकार, परशु प्रकार, अश्वमेघ प्रकार, व्याघ्रहनन प्रकार, वीणा वादन से इसके काल के इतिहास को जाना जाता है।


Related Questions - 1


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती

View Answer