Question :

किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
D) अजातशत्रु

Answer : B

Description :


समुद्रगुप्त ने स्वयं को लिच्छवी दौहित्र कहा है। समुद्रगुप्त लिच्छवी राजकुमारी कुमार देवी से उत्पन्न हुआ था। समुद्रगुप्त के इतिहास को जानने का प्रमुख स्रोत उसका प्रयाग प्रशस्ति लेख है। इसी में उसे लिच्छवी दौहित्र कहा गया है और इस प्रशस्ति की रचना उसके सन्धि विग्रह हरिषेण ने की थी। समुद्र गुप्त के छः प्रकार के स्वर्ण सिक्के गरुड़ प्रकार, धनुर्धारी प्रकार, परशु प्रकार, अश्वमेघ प्रकार, व्याघ्रहनन प्रकार, वीणा वादन से इसके काल के इतिहास को जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?


A) कृषि
B) उद्योग
C) खनन
D) परिवहन

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer

Related Questions - 4


निम्न पर्यटन स्थलों में कौन स्थल पटना शहर में स्थित नहीं है?


A) अक्षयवट वृक्ष
B) संग्रहालय
C) कुम्हरार
D) शहीद स्मारक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer