Question :

पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

Answer : A

Description :


पावापुरी जैन धर्म से सम्बंधित स्थल है। पावापुरी नालंदा जिले में स्थित है। इसी पावापुरी में महावीर का महापरिनिर्वाण लगभग 72 वर्ष की आयु में 468 ई.पू. में मल्लराज सहस्तिपाल के महल में हुआ था।


Related Questions - 1


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदण्ड की सजा किसे दी गई?


A) चंद्रमा सिंह
B) बैकुण्ठ शुक्ल
C) उपर्युक्त दोनों को
D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer