इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से किस सही मिलान यह सूची देती हैः
सूची-I सची-II
1 दयान्नद सरस्वती I तुलसीदास
2 रामकृष्ण परमहंस II मूल शंकर
3 स्वामी विवेकान्नद III गदाधर चट्टोपाध्याय
4 शिव दयाल साहब IV नरेन्दनाथ दत्त
कूटः
A) A-III, B-IV, C-I, D-II
B) A-II, B-III, C-IV, D-I
C) A-I, B-II, C-III, D-IV
D) AIV, B-I, C-II, D-III
Related Questions - 2
कोविलकोंडा की लड़ाई में कौन-सा आदिलशाही राजा कृष्णदेवराय द्वारा मारा गयाः
A) इस्माइल आदिलशाह
B) मुहम्मद आदिलशाह
C) युसूफ आदिलशाह
D) फिरोज आदिलशाह
Related Questions - 3
किस शिलालेख द्वारा हमें हर्षवर्धन द्वारा वल्लभी पर विजय प्राप्त होने की सूचना मिलती है ?
A) अयहोल स्तंभ शिलालेख
B) जूनागढ़ तट्टान शिलालेख
C) दामादार तांबार प्लेट
D) नौसासी तांबा प्लेट
Related Questions - 4
हमारी सभ्यता के अनुसार कितने संगम हुए हैं और कहां हुए हैं ?
A) पांच कांचीपुरम में
B) चार त्रिचिनापल्ली में
C) दो उरैयूर में
D) तीन मदुरै में
Related Questions - 5
इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः
i) वराहमिहिर
ii) भाष्कर
iii) आर्यभट्ट
iv) ब्रह्मगुप्त
कूट -
A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i