इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कौन-से गुरू को औरंगजेब ने फाँसी दी ?
A) गुरू गोविन्दसिंह
B) गुरू तेगबहादुर
C) गुरू रामदास
D) गुरूनानक
Related Questions - 2
इनमें से कौन आठ दिल्ली सल्तनतों के शासनकाल का साक्षी रहा है ?
i अलाउद्दीन खिलजी
ii नसीरूद्दीन खुसरो
iii अमीर खुसरों
iv गियासुद्दीन तुगलक
कूटः
A) i, iii और iv
B) ii और iv
C) केवल iii
D) i, ii v और vi
Related Questions - 3
अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?
i) वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।
ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।
iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।
उत्तर चुनिए :
A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी
Related Questions - 4
वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को राजद्रोहियों का ‘सर्वोत्तम और बहादुर सेना प्रमुख’ माना ?
A) सर कोलिन कैंपबेल
B) मेजर जनरल हैवलॉक
C) सर जेम्स आउट्रम
D) सर ह्यूरोज
Related Questions - 5
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v