Question :

इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः

  

(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।

(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।

(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।

(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया। 

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


इनमें से कौन परिवार के नाम से प्रसिद्ध थे ?


A) सी. वी. रमन पिल्लै
B) सी. एन. मुदालियर
C) ई. वी. रामास्वामी नायकर
D) के. रामकृष्ण पिल्लै

View Answer

Related Questions - 2


मध्य भारत में ठकी को दबाने वाले गर्वनर जनरल कौन थे ?


A) लॉर्ड मिंटो I
B) लार्ड विलियम बैंटिक
C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
D) लार्ड ऑकलैंड

View Answer

Related Questions - 3


शारदामणि कौन थी ?


A) राममोहन राय की पत्नी
B) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
C) विवेकानन्द की माँ
D) केशवचंद्र सेन की पुत्री

View Answer

Related Questions - 4


कौन-से गुरू को औरंगजेब ने फाँसी दी ?


A) गुरू गोविन्दसिंह
B) गुरू तेगबहादुर
C) गुरू रामदास
D) गुरूनानक

View Answer

Related Questions - 5


किसने 1870 में भारतीय सुधार संगठन (Indian Reform Association) बनाया ?


A) रामोहन राय
B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
C) केशवचंद्र सेन
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

View Answer