इनमें से कौन –से कथन आर्य समाज के बड़े अलगाव के बारे मे सत्य हैः
(i) यह 1892 में शिक्षा पद्धति के अनुसरण के प्रश्न पर हुआ।
(ii) गुरूकुल विभाग ने हिन्दू शिक्षा की पुरानी पद्घति को अपनाने की वकालत की।
(iii) कॉलेज विभाग ने अंगे्जी शिक्षा के विस्तार की वकालत की।
(iv) गुरूकुल विभाग ने लाला लाजपतराय द्वारा एवं कॉलेज विभाग लाला हंसराज द्वारा स्थापित किया।
कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii और iii
B) ii, iii और iv
C) i, ii और iv
D) i, iii और iv
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
मंगल पाण्डेय जिसने अकेले ही 29 मार्च, 1857 को अंग्रजों के खिलाफ बगावत की थी, किस ब्रिटिश इंडियन सेना से संबधित था ?
A) बहरामपुर में स्थित 19वीं नेटिव इनफैंट्री।
B) बैरकपुर में स्थित 34वीं नेटिव इनफैंट्री।
C) मेरठ में स्थित 11वीं नेटिव इनफैंट्री
D) शाहजहांपुर में स्थित 24वीं नेटिव इनफैंट्री
Related Questions - 2
किसकी पहल पर संगम भाई इस्लाम से हिंदुत्व की ओर लौटे ?
A) सायन
B) माधवाचार्य
C) वल्लभाचार्य
D) विध्यारण्य
Related Questions - 3
अवध का संस्थापक कौन था ?
A) शुजाउद्दौला
B) सआदत खान बुरहान-उल-मुल्क
C) आसफ-उद्-दौला
D) सफदर जंग
Related Questions - 4
मुहम्मद गौरी का कौन-सा कमांडर सेन को पराजित कर पूर्वी भारत में मुस्लिम शासन स्थापित करने के लिए उत्तरदायी था ?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बख्तियार खिलजी
D) मुहम्मद बिन कासिम
Related Questions - 5
वह कौन-सा अंग्रेज जनरल था जिसने 1760 में वांडीवाश के युद्ध में काउंड डी लैली को पराजित किया ?
A) जनरल फोर्ड
B) जनरल हैमिल्टन
C) जनरल हैरिस
D) जनरल आयरकूट